Tonk / महिलाओं के जन धन खातों में मिलेंगे तीन माह तक 500 रूपये

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk news। कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए वित मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत महिलाओं के जन धन खातों में अपै्रल माह से तीन माह तक 500 रूपये प्रतिमाह जमा किए जाऐंगे।

अग्रणी जिला प्रबन्धक एम.पी.जैन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा गरीब कल्याण योजनान्तर्गत दिए गए पैकेज की राशि को बैंको के माध्यम से वितरण करने के लिए एक विशेष योजना तैयार की गई है। इस योजना मेें खाताधारक के खाते के अन्तिम अंक को आधार मानते हुए भुगतान की तारीख तय की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी बैंक के खाताधारक लाभार्थी दी गई दिनांक को ही बैंक, बैंक मित्र एवं एटीएम से राशि निकालने जाए ताकि अनावश्यक भीड एकत्र न हो। उक्त राशि खातें में जमा होने के बाद सरकार द्वारा वापस नही ली जाएगी। आप राशि का आहरण आवश्यकतानुसार बाद में भी कर सकते है।

अग्रणी जिला प्रबन्धक ने बताया कि ऐसी महिला खाताधारक लाभार्थी जिनके खाते का अन्तिम अंक 0 या 1 है वे 3 अपै्रल को, 2 या 3 है वे 4 अप्रैल को, 4 या 5 है वे 7 अप्रैल को, 6 या 7 है वे 8 अप्रैल को, 8 या 9 है वे 9 अप्रैल को अपना भुगतान प्राप्त कर सकती है।

अग्रणी जिला प्रबन्धक ने बताया कि सभी बैंक शाखा, बैंक मित्र एवं एटीएम के स्थल पर लेन देन के दौरान ग्राहक स्वयं की सुरक्षा, समाजिक दूरी (सोशल डिस्टेन्स) बनाए रखे। बैंक शाखा, बैंक मित्र,एटीएम स्थल पर लेन देन के दौरान मास्क पहने, अपने हाथों को सेनेटाईजर या साबुन से धोना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि बैंकिंग लेन देन के लिए डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई, भीम,मोबाईल बैंकिंग,इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग भी कर सकते है।

अग्रणी जिला प्रबन्धक ने ग्रामीण स्तर पर कार्यरत सभी जन प्रतिनिधियों, ग्रामीणों एवं स्वयं सेवको से अपील की है कि बैंक शाखाओं में कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने में मदद करें ताकि लॉक डाउन के समय सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने मे मदद मिल सके।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम