टोंक में सामान्य महिला, राजस्थान में 33 में से 16 महिलाएं बनेगी जिला प्रमुख

Firoz Usmani
1 Min Read

टोंक(फिरोज़ उस्मानी) – टोंक जिला प्रमुख पद के लिए इस बार सामान्य महिला (general Women) की सीट आरक्षित हुई है। वर्तमान में सामान्य पुरूष श्रेणी में भाजपा के जिला प्रमुख सत्यनारायण चौधरी काबिज है। राजस्थान में इस बार जिला प्रमुखों की आरक्षण लॉटरी इस प्रकार है। राजस्थान के 33 जिलों में 16 महिलाएं जिला प्रमुख बनेगी।

अजमेर -अनारक्षित(सामान्य)

अलवर- अन्य पिछड़ा वर्ग

बांरा- (अनारक्षित)महिला

बांसवाड़ा- अनुसूचित जाति

बाड़मेर–अनारक्षित(सामान्य)

भरतपुर–अनारक्षित(सामान्य)

भीलवाड़ा- अनुुसूचित जनजाति (महिला)

बीकानेर- अनुुसूचित जाति 

बूंदी–अनारक्षित(सामान्य)

चितौडग़ढ़- -अनारक्षित(सामान्य)

चूरू- अनुुसूचित जाति महिला

दौसा-अन्य पिछड़ा वर्ग

धौलपुर- -अनारक्षित(महिला)

डूंगरपुर- अनुुसूचित जन जाति महिला

गंगानगर- अनुुसूचित जाति

हनुमानगढ़-अनुसूचित महिला

जयपुर- अनारक्षित महिला

जैसलमेर-अनारक्षित सामान्य

जालौर- अनुुसूचित जन जाति

झालावाड़- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला

झुझुनू- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला

जौधपुर-अनारक्षित महिला

करौली- अनुुसूचित जाति महिला

नागौर-अनारक्षित सामान्य

कोटा- अनुसूचित जाति

पाली- अनारक्षित महिला

प्रतापगढ़- अनुुसूचित जन जाति

राजसमंद- अन्य पिछड़ा वर्ग महिला

सवाई माधोपुर-अनारक्षित सामान्य

सीकर- अनारक्षित महिला

सिरोही- अनारक्षित सामान्य

टोंक- अनारक्षित महिला

उदयपुर- अनारक्षित महिला

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।