टोंक में पांच दिन बाद फिर बरपा कोरोना का कहर, एक साथ आए तीन पॉजिटिव

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk news। टोंक जिले में पांच दिन बाद फिर से कोरोना वायरस का कहर बरपा है। शनिवार को एक साथ 3 पॉजिटिव रोगी आए हैं। इसके चलते जिले में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 159 हो गई है। इससे पहले 18 मई को दो पॉजिटिव आए थे। तब से आज तक नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव आ रही थी, लेकिन शनिवार को आई रिपोर्ट ने एक बार फिर लोगों को चौंका दिया है। पांच दिनों में लोग कोरोना से मुक्ति को लेकर राहत महसूस कर रहे थे, लेकिन जिले से कोरोना वायरस ने अभी अपना नाता नहीं तोड़ा है।

जबकि कोरोना वायरस के रोगी कम होने पर कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन ने कफ्र्यू हटाया है। जिला प्रशासन को भी लग रहा था कि कोरोना का कहर जिले में अब कम हो गया है, लेकिन जो आंकड़े आ रहे हैं उससे लग रहा है कि कोरोना कहर अभी जिले में बरकरार है। आपको बता दें कि जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 156 से बढ़कर अब 159 हो गई है।

वही 6172 लोगों के सेम्पल लिए जा चुके हैं। अभी भी करीब 50 सेम्पल की जांच आनी बाकी है। जबकि पॉजिटिव में से स्वस्थ होकर 132 घर जा चुुके हैं। वहीं 12 पॉजिटिव की दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। टोंक शहर में सर्वे टीमों की ओर से कंटेनमेंट जोन में एक लाख 89 हजार 826 घरों के 11 लाख 38 हजार 569 लोगों का सर्वे किया जा चुका है। बफर जोन में एक लाख 55 हजार 852 घरों के 9 लाख 06 हजार 110 लोगों का सर्वे किया गया है।

आइएलआइ मरीजों की क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है। वर्तमान में 4772 लोग होम आइसोलेशन में है। क्वारंटीन व कोविड केयर सेन्टर में 3 लोग है। जिले में तीन रोगी मिलने की पुष्टि एसएमएस अस्पताल की ओर से जारी की गई सूची ने की है। जबकि जिला प्रशासन के पास अभी कोई रिपोर्ट नहीं आई है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.