टोंक में कर्फ्यू खोलने की घोषणा होते ही 3 पॉज़िटव और मिले

COVID-19

Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। ज़िला प्रशासन की कर्फ्यू समाप्त करने की घोषणा करते ही 3 और कोरोना पॉज़िटव सामने आ गए है। टोंक पीएमओ डॉ.नवींद्र पाठक ने बताया कि ये तीन नए संक्रमित अलग अलग जगहों से मिले है। एक कालीपलटन, दूसरा वज़ीरपुर व तीसरा पॉज़िटव धुआँकला के है। अब टोंक जिले में कुल संक्रमण का आंकड़ा 47 हो गया है।

वहीं दूसरी और जिला कलक्टर ने टोंक शहर के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर 17 मई रविवार से कर्फ्यू हटाने की घोषणा कर दी है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की जिला प्रशासन द्वारा चिंहित दुकाने खोली जा सकेंगी। छह बजे बाद सभी दुकाने बंद रखी जायेगी, किसी भी तरह की गतिविधियों पर पाबन्दी रहेगी। नाई, सेलून, पान,गुटखा, तम्बाकू इत्यादि दुकाने बंद रहेंगी।

साथ ही इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करने की हिदायत दी गई है। लोगों को मास्क लगाना अनिवार्य है, अगर नियम तोड़े गए तो जुर्माना की राशि वसूली जाएगी। कलक्टर के के शर्मा ने बताया कि अब तक 5400 सेम्पल लिए जा चुके है, 116 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर जा चुके है। 138 लोग रिकवर हो चुके है जिनकी रिपोर्ट पॉज़िटिवसे नेगेटिव आ गई है। कुल संक्रमित 47 हो गए है।