टोंक में कामधेनू डेयरी योजना शुरू

टोंक। जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्तरीय गोपालन समिति टोंक के.के.शर्मा ने बताया कि गोपालन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना रफ्तार के अन्तर्गत जिले में प्रजनन नीति के अनुसार उच्च दुग्ध उत्पादक क्षमता वाली एक ही नस्ल की 30 देशी गायों की डेयरी इकाई व्यक्तिगत लाभार्थी द्वारा स्थापित करने के लिए कामधेनू डेयरी येाजना शुरू की गई है।

पशुपालन विभाग,टोंक के संयुक्त निदेशक डॉ.मक्खन लाल दिनोदिया ने बताया कि इच्छुक लाभार्थियों से कामधेनु डेयरी योजना में डेयरी इकाई स्थापित करने के लिए 30 जून तक निर्धारित प्रपत्र में समस्त दस्तावेजों सहित आवेदन पत्र कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग,टोंक में जमा करा सकते है।

उन्होंने बताया कि योजना दो चरणों में स्थापित/संचालित की जाएगी। प्रत्येक चरण में एक ही नस्ल की 15 गाय क्रय की जाएगी जिसके लिए ऋण व्यवस्था स्वयं लाभार्थी द्वारा राजकीय अथवा निजी बैंको से की जा सकेगी। इसके लिए इच्छुक लाभार्थी को बैंक से ऋण स्वीकृति का सैद्धान्तिक सहमति पत्र निर्धारित प्रारूम में प्राप्त कर आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा। इच्छुक लाभार्थी के पास आधारभूत संरचना के लिए पर्याप्त स्थान एवं न्यूनतम 1 एकड भूमि स्वयं एवं परिवार के स्वामित्व में होना आवश्यक है तथा भूमि से संबंधित समस्त दस्तावेज भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए आपके क्षेत्र में संचालित राजकीय पशु चिकित्सालय/प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय के संस्था प्रभारी,नोडल अधिकारी एवं कार्यालय संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग टोंक में गोपालन शाखा के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी (प्रभारी अधिकारी) डॉ.जीतेन्द्र कुमार धाकड से सम्पर्क कर सकते है अथवा गोपालन विभाग की वेबसाईट ूूूण्हवचंसंदण् तंरंेजींदण्हवअण्पद से भी प्राप्त की जा सकती है।