
टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में कोरोनावायरस के 3 केस और पॉजिटिव आए हैं 23 वर्ष पुरुष अंबिका कॉलोनी ,पुरूष 27वर्ष टोंक बहीर से आया है जो माइग्रेट है पुरुष 18 के पक्का बंधा से आया है पुरुष है । अब आंकड़ा 169 हो गया है, बीते मंगलवार को भी निवाई से एक पॉजिटीव मिला था। प्रशासन द्वारा लगातार सेम्पल लेने का कार्य कर रहा है। फिलहाल 6 कोरोना पॉज़िटव अभी एक्टिव है।घर जाने वाले 144 है जिनकी रिपोर्ट दो बार दो बार नेगेटिव आई है उनकी संख्या है18 । करोना वायरस की पेंटिंग रिपोर्ट 102 है ।