टोंक में 17 वां विश्व शांति महायज्ञ एवं अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन 21 से

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk News – अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ (पं.) नई दिल्ली एवं भारतीय ज्योतिष विज्ञान एवं वैदिक खगोल शास्त्र संस्था जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक द्वारा 21 दिसम्बर शनिवार को 17 वां विश्व शांति महायज्ञ एवं विद्वानों द्वारा नि:शुल्क परामर्श प्रात: 10 बजे से एवं 22 दिसम्बर रविवार को प्रात: 10 बजे से 17 वां अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन एवं दीक्षान्त समारोह जानकी बाई गेस्ट हाउस पांडे जी का बाग टोंक में आयोजित किया जायेगा।

मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक के निदेशक बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि कुमारी मनु की 25 वीं पुण्यतिथि पर 21 दिसम्बर शनिवार को 17 वां विश्व शांति महायज्ञ में यज्ञाचार्य पं. महावीर प्रसाद जोशी हैदराबाद होगें। 22 दिसम्बर को 17 वां अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन एवं दिक्षांत समारोह का प्रथम सत्र प्रात: 10 बजे शुभारंभ होगा।

जिसमें मुख्य वक्ता डॉ. विनोद शास्त्री पुर्व कुलपति, जगतगुरू रामानन्दाचार्य संस्कृत विश्व विद्यालय जयपुर होगें। अध्यक्षता सर्वज्ञ मुनि पं. सत्येन्द्र भारद्वाज, अध्यक्ष अन्र्तराष्ट्रीय प्राच्य विद्या उत्थान संघ हैवर्ड कैलिफोर्निया अमेरिका करेगें। द्वितीय सत्र मेंविशिष्ट अतिथि अरूण कुमार बंसल, अध्यक्ष एआईएफएएस दिल्ली एवं अध्यक्षता पं. प्रेम शंकर शर्मा, अध्यक्ष भारतीय ज्योतिष विज्ञान एवं वैदिक खगोल शास्त्र संस्था जयपुर करेगें।

बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि परिचर्चा  विषय विवाह में विलम्ब  बाधा , मांगलिक दोष एवं उपाय ,‌पितर दोष श्रापित दोष पुर्व जन्म एवं कर्म संस्कारों का प्रभाव एवं समाधान।शुभ कार्यों में मुहुर्त का ज्योतिषीय योग  पर श्रीप्रहलाद राय काबरा, प्रो. वसुधाकर गोस्वामी, राकेश सोनी, शेषनारायण शर्मा, मोहन कश्यप, पं. हृदयेश चतुर्वेदी, पं. ओमप्रकाश शर्मा, पं. विष्णु शर्मा, पं. राजेन्द्र शर्मा, डॉ. अंजना जोशी, पं. युगराज शर्मा, पं. सुरेश पारीक, पं. ओमप्रकाश शर्मा सुश्री टीना जैन जयपुर, पं. अर्जुन लाल जोशी फलोदी, पं. अभिमन्यु शर्मा झुन्झुनू, पं. माधवकृष्ण शास्त्री बेमेतरा, पं. ओमप्रकाश शर्मा, पं. सम्पूर्णानन्द शुक्ला बून्दी, पं. के. के. शर्मा, विनय सोरभ आदि द्वारा व्याख्यान दिये जायेगें।

सम्मेलन में देश के कौने-कौने से एवं सम्पूर्ण राजस्थान से विख्यात ज्योतिद्ध, वास्तुविद्ध, अंक शास्त्री, हस्तरेखा विशेषज्ञ आदि भाग ले रहे है। अत: सम्मेलन में भाग लेने हेतु पंजीकरण कराना आवश्यक होगा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.