टोंक में 17 वां विश्व शांति महायज्ञ सम्पन्न

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk News – अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ (पं.) नई दिल्ली, भारतीय ज्योतिष विज्ञान एवं वैदिक खगोल शास्त्र संस्था जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्था द्वारा कुमारी मनु की 25 वीं पुण्यतिथि पर शनिवार को यहां जानकी बाई गेस्ट हाऊस में 17 वां विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया।

जिसके यज्ञाचार्य पं. महावीर प्रसाद जोशी हैदराबाद एवं डॉ. पवन सागर, पं. नारायण लाल जोशी, पं. घनश्यम दाधीच, पं. रामस्वरूप शर्मा, पं. रामदयाल शर्मा द्वारा यज्ञ सम्पन्न कराया गया। यज्ञ में संस्था निदेशक बाबूलाल शास्त्री, आचार्या राधा साहू, मनीष तोषनीवाल अध्यक्ष पुलिस जवाबदेही, पार्षद रामचरण साहू, पं. मदनलाल शर्मा, पुरूषोत्तम गुप्ता, कन्हैयालाल नामा, दिनेश गोठवाल, मुकेश साहू, नीतिन शर्मा, नारायण साहू, काव्यांश साहू आदि द्वारा आहूति दी गई। तत्पश्चात विद्धानों द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया गया।

मनु ज्योतिष संस्थान के निदेशक बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि 22 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे 17 वां अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन एवं दीक्षान्त समारोह आयोजित किया जायेगा। जिसमें मुख्य वक्र्ता डॉ. विनोद शास्त्री पूर्व कुलपति, जगतगुरू रामानन्दाचार्य संस्कृत विश्व विद्यालय जयपुर होगें। अध्यक्षता सर्वज्ञ मुनि पं. सत्येन्द्र भारद्वाज  हैवर्ड कैलिफोर्निया अमेरिका करेगें। जिसमें देश के कौने-कौने से विद्धवान भाग लेगें।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।