टोंक में 129 कोरोना पॉज़िटिव हुए नेगेटिव, 7 पॉज़िटिव केस ही एक्टिव

liyaquat Ali
1 Min Read
File Photo -सआदत अस्पताल टोंक

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक जिला अब कोरोना वायरस (COVID-19) से धीरे धीरे बाहर निकल रहा है, पॉजिटव से नेगेटिव होने वालों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है, जो कि जिला प्रशासन व आमजन के लिए राहत की बात है।

सआदत हॉस्पिटल टोंक पीएमओ नवींद्र पाठक ने बताया कि अब कुल पॉजिटव 136 में से 7 कोरोना पॉज़िटिव केस ही एक्टिव है। इनमे टोंक सआदत हॉस्पिटल में 5 व जयपुर में दो है। जिले में अब तक 136 पॉज़िटिव में से 129 की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है।

पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 26 लोगों की घर वापसी हो चुकी है, डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी आज बढ़ सकती है, जयपुर से डिस्चार्ज होकर 2 दर्जन लोग आज टोंक पहुचेंगे। अब तक ज़िले से कुल 3 हज़ार 860 सेम्पल भेजे जा चुके है। जिनमे अभी 163 जांच रिपोर्ट पेंडिंग है। वर्तमान में 3 हज़ार 3 सो 48 लोग होम इसोलेशन में है, और कवारेंटिंन सेंटर में 72 लोग है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.