
Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक जिला अब कोरोना वायरस (COVID-19) से धीरे धीरे बाहर निकल रहा है, पॉजिटव से नेगेटिव होने वालों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे है, जो कि जिला प्रशासन व आमजन के लिए राहत की बात है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!सआदत हॉस्पिटल टोंक पीएमओ नवींद्र पाठक ने बताया कि अब कुल पॉजिटव 136 में से 7 कोरोना पॉज़िटिव केस ही एक्टिव है। इनमे टोंक सआदत हॉस्पिटल में 5 व जयपुर में दो है। जिले में अब तक 136 पॉज़िटिव में से 129 की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है।
पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 26 लोगों की घर वापसी हो चुकी है, डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी आज बढ़ सकती है, जयपुर से डिस्चार्ज होकर 2 दर्जन लोग आज टोंक पहुचेंगे। अब तक ज़िले से कुल 3 हज़ार 860 सेम्पल भेजे जा चुके है। जिनमे अभी 163 जांच रिपोर्ट पेंडिंग है। वर्तमान में 3 हज़ार 3 सो 48 लोग होम इसोलेशन में है, और कवारेंटिंन सेंटर में 72 लोग है।