टोंक में 1 पॉजिटीव शेष, 75 लोगों की घर वापसी, कोरोना वारियर्स का संकल्प पूरा होता हुआ

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। डॉक्टर्स और मेडिकल टीम के लिए टोंक ज़िला गत दिनों चुनौतिपूर्ण रहा है, लेकिन अब हालातों में काफी सुधार हुआ है। पॉजिटीव से नेगेटिव होने का आंकड़ा काफी बढ़ गया है,।

जिला कलक्टर के.के.शर्मा ने बताया कि अब तक 136 कोरोना पॉजिटिव में से 75 व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। हालांकि अभी 3 पॉजिटिव केस एक्टिव है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 16 लोग टोंक से तथा 18 व्यक्ति जयपुर से स्वस्थ होकर अपने-अपने घर पहुंच चुके हैं, जहां यह 14 दिन होम आइसोलेशन में रहेंगे।

टोंक पीएमओ नवींद्र पाठक ने बताया कि 57 व्यक्ति ऐसे हैं जिनकी दो बार की सेम्पल रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, और वे भी स्वस्थ है। केवल 3 कोरोना पॉजीटिव मरीज है जिनमें एक टोंक में तथा 2 जयपुर में भर्ती है। जिला अभी ओरेंज जोन में है। लेकिन अब ग्रीन जोंन की और अग्रसर है।

मरीजों व मेडिकल स्टॉफ पर पुष्पवर्षा

कोरोना पॉजीटिव मरीजों के पूर्ण स्वस्थ होने के बाद जिला कलक्टर के.के.शर्मा एवं चिकित्साकर्मियों ने एक निजी विद्यालय के छात्रावास से स्वस्थ हुए 16 कोरोना पॉजीटिव मरीजों पर पुष्पवर्षा की। उनका स्वागत कर घर के लिए एम्बुलेन्स में बैठाकर विदा किया।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने सआदत अस्पताल के पीएमओ डॉ.नवीन्द्र पाठक, डीप्टी सीएमएचओ डॉ. मेहबूब खान व अन्य डॉक्टर एवं मेडिकल स्टॉफ का भी पुष्पवर्षा कर सम्मान दिया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम