टोंक मेडीकल कॉलेज स्वीकृति पर पायलट व जौनापुरिया के समर्थकों में सोशल मीडिया पर श्रेय लेने की होड़

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News / Dainik reporter (फ़िरोज़ उस्मानी): टोंक जिलेवासियों से किए वादों अनुरूप डिप्टी सीएम व टोंक विधायक सचिन पायलट के प्रयासों से राज्य सरकार ने टोंक में मेडिकल कॉलेज के लिए 325 करोड़ रुपए राशि स्वीकृत की गई है।

मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से सेंट्रल स्पोंसर्ड स्कीम के तहत स्वीकृति प्रदान हुई है। जिसके चलते भाजपा व कांग्रेस के समर्थकों की सोशल मीडिया श्रेय लेने की होड़ लग गई है।

टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया भी केंद्र सरकार की स्वीकृति बताकर अपने प्रयासों से मेडिकल कॉलेज लाने की बात कह रहे है। इतना ही नही कांग्रेस व भाजपा के समर्थकों में तो इस बात को लेकर विवाद भी होता दिखाई दिया है।

यहाँ बनेगा कॉलेज

दिनों जिला कलक्टर के. के. शर्मा ने मेडिकल कॉलेज के लिए युसुफपुरा चराई में 20 एकड़ जमीन आवंटित की है।

वरिष्ठ विशेषज्ञों से होगा इलाज

मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद आमजन को जयपुर जैसा बेहतर इलाज मिलने लगेगा। करीब 60 हजार मरीजों का उपचार हर महीने होगा।

जयपुर रैफर की स्थिति बंद सी हो जाएगी।अभी जिला सआदत अस्पताल महज 275 बेड का है।

इसमें जिलेभर से प्रतिदिन मरीज आते हैं। प्रतिदिन ओपीडी करीब 1600 तथा इनडोर सवा दो सौ रहती है। सआदत अस्पताल से औसतन प्रति दिन 8 से 10 मरीज जयपुर रैफर किए जाते हैं।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.