Tonk / मात्र पांच सौ रुपए के लिए दोस्त को उतार दिया मौत के घाट, हत्यारे व मृतक की बीच थे अप्राकृतिक संबंध

liyaquat Ali
3 Min Read
टोंक जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने दो दिन पूर्व हुई लकड़हारे कुतुबुद्दीन उर्फ पोटू ब्लाइंड मर्डर 48 घण्टों में ही पूरे मामले का खुलासा करते हुए

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। शराब व कबाब की पार्टी के बाद मात्र पांच सौ रुपए के लिए अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतारने वाला हत्यारा मनोज उर्फ मन्नू निवासी छोटा तख्ता तेलियों की गली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 48 घण्टों में ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया। हत्यारे मनोज के मृतक कुतुबुद्दीन उर्फ पोटू के साथ अप्राकृतिक संबंध भी थे।

यह ख़बर भी देखें

Tonk/ लकड़हारे की कुल्हाड़ी मार कर हत्या, कच्ची बस्ती में मिला शव

ज़िला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने बताया कि कोतवाली थाना में मृतक कुतुबुद्दीन उर्फ पोटू के भाई निज़ामुद्दीन ने मामला दर्ज कराया कि उसका छोटा भाई कुतुबुद्दीन निवासी गुलजारबाग जखीरा क्षेत्र की कच्ची बस्ती में घर से अलग रहता था। 13 मार्च को भाई का खून से भरा शव उसके कमरे में मिला। कमरे का एक दरवाज़ा खुला हुआ था। जिसकी किसी ने हत्या कर दी थी।

पुलिस ने जुटाए साक्ष्य

सूचना पर मोके पर जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु व पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी मोके पर पहुचे। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। कुतुबुद्दीन के शव के पास ही खून से सनी कुल्हाड़ी व शराब के गिलास मिले। पुलिस ने शव कब्जे में लाकर पोस्टमार्टम कराया।

विशेष टीम का गठन

पूरे मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी बंसीलाल सहित विशेष टीम का गठन किया। आरोपी की तलाश में सुराग जुटाए।

दोनों ने शराब व खाना खाया

घटना वाले दिन मृतक कुतुबुद्दीन ने दीपक उर्फ दीपक के साथ दिन में शराब का सेवन किया। इसके बाद शाम को हत्या का आरोपित मनोज मृतक के घर गया। मृतक ने शराब पीने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद दोनों शराब लेकर वापस मृतक के घर पहुचे। और शराब पीने लगे। इसके बाद दोनों ने बाजार से मीट खरीदकर लाए। और दोनों ने कमरे पर आकर खाना खाया।

पांच सौ रुपए को लेकर हुआ विवाद

मृतक कुतुबुद्दीन ने आरोपी मनोज की जेब से पांच सौ रुपये का नोट निकाल लिया। कुतुबुद्दीन ने मनोज द्वारा रुपये वापस मांगने पर नही दिए। जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया। मृतक ने आरोपी मनोज पर कुल्हाड़ी उठा ली। इस पर मनोज ने कुल्हाड़ी छीनकर मृतक कुतुबुद्दीन पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घबराकर आरोपी वहां से भाग गया।

अप्राकृतिक सम्बन्ध भी थे

पूछताछ में आरोपी मनोज ने पुलिस को बताया कि मृतक से उसकी जानकारी कई वर्षों से थी। अक्सर दोनों साथ मिलकर शराब पीते थे। दोनों के बीच अप्राकृतिक सम्बन्ध भी थे।

ये थे शामिल

पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवारी, कोतवाल बंशीलाल, हनुमान, दिलीप सिंह, चंद्रप्रकाश, लक्की, मंजूर अली व राजेश थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.