टोंक – मासूम की हत्या व दुष्कर्म के मामले को मुख्यमंत्री गहलोत ने लिया गंभीरता से ,मंत्री ममता भूपेश को भेजा मुआवजे के साथ चैक देने

liyaquat Ali
2 Min Read
  • गहलोत ने ट्विट कर घटना को शर्मनाक करार दिया

Tonk News / Dainik reporter – मासूम की हत्या व दुष्कर्म के मामले को मुख्यमंंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने गंभीरता से लिया है। उन्होने न केवल मंत्री ममता भूपेश (Minister Mamta Bhupesh) को मृतका के परिजनो को सात्वंना देने व मुआवजे का चेक (Check) भेजा। और मंत्री ममता भूपेश ने खेेड़ली पहुंच कर पीडि़त परिवार को पांच लाख का चैक प्रदान किया। साथ ही बाल विकास सरंक्षक आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल (Sangeeta Beniwal, Chairperson of Child Development Protection Commission)को मौके भेजकर मामले की विस्तृत रिपोर्ट मंगवाई है। साथ ही गहलोत ने ट्वि़ट कर घटना को निदंनीय और शर्मनाक करार दिया है।

जानकारी के अनुसार जिले के अलीगढ़ थाना क्षेत्र (Aligarh Police Station Area) के खेड़ली ग्राम में मासूम बालिका से घटी घटना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर आम आदमी को हिला दिया है। हर आदमी अपने शब्दो में घटना की निंदा कर रहा है। गहलोत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। नजीता यह रहा है कि आरोपी को पकड़ लिया गया है।

साथ ही उन्होंने मंत्री ममता भूपेश को मृतका के परिजनों को सात्वंना देन के लिए अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा। भूपेश ने परिजनों को मुआवजे का चैक भी दिया। साथ ही गहलोत ने बाल विकास सरंक्षक आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल को मौके पर जाकर पूरी रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए। जिस पर बेनीवाल ने गांव खेड़ली पहुंच कर रिपोर्ट ली। साथ ही गहलोत ने ट्विट कर घटना को बहुत निदंनीय और शर्मनाक करार भी दिया है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.