Tonk /माली समाज का 26वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा अप्रैल में

liyaquat Ali
1 Min Read

Tonk News – टोंक  सदर माली (सैनी) समाज की आम पंचायत मंगलवार रात्रि महात्मा ज्योतिबा फूले छात्रावास महादेवाली टोंक में आयोजित की गई, जिसमें सदर माली समाज के सानिध्य में 26 अप्रेल को 26वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन गोल डूंगरी सरवराबाद टोंक में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

सदर माली समाज के प्रवक्ता व पूर्व पार्षद चौथमल सैनी ने बताया कि सदर माली समाज पीरुलाल पटेल की अध्यक्षता में आयोजित आम पंचायत में समाज के पंच पटेलो ने समाज की आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए व आम सहमति से सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लेकर सम्मेलन का अध्यक्ष पीरुलाल पटेल को बनाया गया, वही उपाध्यक्ष प्यारेलाल सैनी कच्छावा, कोषाध्यक्ष रामदेव सैनी सांखला, मंत्री सीताराम अलादिया को बनाया गया।

दूल्हे की पोशाक में मतदान करने पहुँचा तो कलेक्टर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने ली अपने मोबाइल से फ़ोटो

बैठक में तहसील अध्यक्ष अचलेश सैनी, पूर्व सदर शंकर लाल धुवारियास, पूर्व सदर चौैथमल निवाईवाल, लालालाल सुसाडिय़ा, बाबूलाल नागरा, सीताराम बाबा, चांदमल सैनी, तेजमल माली, पांचूलाल अलूदिया, शंकर लाल माली, मांगीलाल माली, तेजमल खारोल्या, भूरा सुवाडिय़ा, सीताराम माली, समीर माली आदि मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.