Tonk – माणक चौक जैन मंदिर मुर्तिया चुराने के तीन आरोपित गिरफ्तार, नही हुई मुर्तिया बरामद

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk News (फिरोज़ उस्मानी) – टोंक  जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू (Tonk S.P Adarsh ​​Sidhu )द्वारा गठित टीम में शामिल कोतवाली थानाधिकारी आर.पी.एस. विजय शंकर शर्मा के नेतृत्व में टोंक माणक चौक जैन मंदिर चोरी प्रकरण (Tonk Manak Chowk Jain Temple Theft Case)में बड़ी सफलता मिली है।

पुरानी टोंक माणक चौक जैन मंदिर से पांच दिन पूर्व हुई मुर्तियां चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपित शाहरूख, अकबर व मो. मियां उर्फ तामीर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों निशानदेही के बाद पुलिस जैन मंदिर से चोरी हुए दानपात्र, ताले सहित अन्य सामान बरामद किया है। हालांकि पुलिस ने आरोपितों से अभी मुर्तियां बरामद नही की है।  पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी है।

जानकारी के अनुसार 18 जनवरी 2020 को पुरानी टोंक माणक चौक स्थित जैन मंदिर में चोरी का मामला पुरानी टोंक थाना में दर्ज हुआ। चोरों ने मंदिर का ताला तोडक़र 24 मुर्तिया व दान पात्र सहित अन्य सामान उड़ा लिया।

मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा व डिप्टी सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने मामले की गहनता से जांच कर देशवाली मौहल्लें के पीछे स्थित जगंल से शाहरूख पुत्र हनीफ निवासी मदरसे के पास सदर थाना, अकबर पुत्र सिंकदर निवासी खिडक़ी दरवाजा पुरानी टोंक व मो. मियां उर्फ तामीर पुत्र मो. उमर उर्फ लाडला निवासी पुरानी टोंक को गिरफ्तार किया है। मो. मियां उर्फ तामीर को पूर्व में भी एक चोरी की वारदात में गिरफ्तार किया जा चुका है।

दिन में करते थे रेकी

पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने से पूर्व सुनसान इलाकों में स्थित मंदिरों की आरोपित दिन के समय रेकी करते थे। उसके बाद रात्री में वारदात को अंजाम देते थे। आरोपित मंदिरों का ताला तोडक़र वहां से चोरी कर फरार हो जाते थे।

ये है टीम में शामिल

चोरी की वारदात को खोलने के लिए गठित की गई टीम में कोतवाली थानाधिकारी आर.पी.एस. विजय शंकर शर्मा, पुरानी टोंक थानाधिकारी बंशीलाल, हैड का. प्रेमचंद जिला साईबर टोंक, हैड का. रतन लाल थाना उनियारा, हैड का. चन्द्र प्रकाश थाना देवली, हैड का. शंकर लाल थाना बनेठा, हैड का. बालूराम जिला विशेष टीम, कानि. राजेश जिला साईबर सैल टोंक, कानि. अब्दुल वहाब महिला थाना टोंक व कानि. हवेन्द्र सिंह जिला विशेष टीम शामिल रहें।

 

 

 

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.