Tonk / लगातार चौथी जीत-चैंपियन है वनस्थली विद्यापीठ

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk News – एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (A.I.U.) के 35वें राष्ट्रीय इंटर यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में एक ऐतिहासिक जीत के बाद प्रतिभाशाली वनस्थली दल कल परिसर में लौट आया। वनस्थली विद्यापीठ (Banasthali University) ने ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी (उपविजेता) जीती और लगातार चार वर्षों तक समग्र चैंपियनशिप जीतने वाला राजस्थान का एकमात्र विश्वविद्यालय नहीं रहा, यह उपलब्धि हासिल करने वाला भारत का एकमात्र महिला विश्वविद्यालय भी है।

विश्वविद्यालय की सहकुलपति और सांस्कृतिक समन्वयक प्रो. ईना शास्त्री ने बताया कि ”नोएडा में 4 दिनों की अवधि में संगीत, नृत्य, रंगमंच, ललित कला और साहित्यिक श्रेणियों के तहत 28 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी पांच क्षेत्रों के विजेता-उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और मध्य इस बड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए एकत्र हुए, भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों की कुल संख्या 90 से अधिक थी। वनस्थली विद्यापीठ की छात्राओं ने 13 प्रतियोगितओं में भाग लिया और अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उनके प्रत्येक प्रदर्शन ने बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित किया।

संयुक्त सचिव डॉ. बलजीत सिंह सेखों सहित ए.आई.यू. के पदाधिकारियों ने टीम वनस्थली की प्रतिभा और मूल्यों की सराहना की। संगीत श्रेणी में वनस्थली ने समूह गीत (भारतीय) में पहला स्थान हासिल किया। भारतीय शास्त्रीय के साथ-साथ पाश्चात्य वादन में भी वरीयता स्थान पाकर वनस्थली की संगीत चैंपियनशिप प्राप्त हुई। वनस्थली की भारतीय शास्त्रीय वाद्य संगीत प्रतिभागी इस मंच पर संतूर बजाने वाली भारत की कुछ ही महिलाओं में शुमार हैं।

नृत्य श्रेणी में दोनों प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज की गई थी, जिसके कारण वनस्थली की नृत्य चैम्पियनशिप से सम्मानित किया गया- समूह (लोक नृत्य) की सर्वश्रेष्ठ माना गया और कथक एकल को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

साहित्यिक विधा इस विश्वविद्यालय की ताकत हैं जो लगातार तीन बार से साहित्यिक विधा का चैंपियन हैं। इस श्रेणी के तहत वाद विवाद में वनस्थली को स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। थियेटर की श्रेणी में, मिमिक्री उत्कृष्ट थी और पहले स्थान पर रहीं। इसके अतिरिक्त, वनस्थली विद्यापीठ ने ललित कला- रंगोली और कोलाज में भी पुरस्कार जीते। इस प्रकार 9 पुरस्कार, 3 विधा चैंपियनशिप जीतकर वनस्थली विद्यापीठ इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में उपविजेता बनकर उभरी।

29 छात्रों, 6 संगतकारों और 2 टीम प्रबंधकों की विजयी टुकड़ी, सांस्कृतिक संयोजक, साथ ही सभी गुरूओं को साधुवाद देते हुए, कुलपति प्रो. आदित्य शास्त्री ने कहा कि वनस्थली की होनहार छात्राओं को इसी समर्पण के साथ आगे बढ़ते रहना चाहिए। वनस्थली विद्यापीठ की प्रतिभाशाली छात्राऐं अब 24 फरवरी से होने वाले दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालयों के युवा उत्सव में भारत को गौरवान्वित करने के लिए कमर कस रही है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.