टोंक कोतवाल का सराहनीय कदम ,गरीब कुक की बेटियों के ब्याह में 24 हजार रूपयां की आर्थिक सहायता

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk News (फिरोज़ उस्मानी) –  देखने में आ रहा है, कि पुलिस भी अब सामाजिक कार्याे से लेकर गरीबो की मदद के लिए आगे आ रही है। ऐसी ही एक मिसाल टोंक कोतवाली थाना प्रभारी विजय शंकर शर्मा (डीप्टी) ने दिखाई है। थाने में बरसों से कार्यरत गरीब रसौईयें की 2 बेटियों की शादी में आर्थिक सहायता पहुचाई है। कोतवाली थाना की और से 24 हजार रूपयां की राशि प्रदान की गई। पुलिस के इस सराहनीय कदम पर लोगों ने प्रंशसा की है।

पिछले 18 वर्षो से टोंक कोतवाली थाना में फकीरचंद उर्फ कालू रसौईयें का कार्य करने करता आ रहा है। पुलिसकर्मियों को खाना बनाकर खिलाता है।  बीती रात इसकी 2बेटियों की शादी का कार्यक्रम कम्पू क्षैत्र में आयोजित हु़आ। इस शादी समारोह में कोतवाली थाना प्रभारी विजय शकंर शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी पहुचें। फकीरचंद को बेटियों की शादी की बधाई दी।

साथ ही कोतवाली थाना पुलिसकर्मियों की और से आर्थिक सहयोग के रूप में 24 हजार रूपयों की राशि भी भेंट की। भेंट स्वीकार कर बेटियों के पिता के चेहेरें पर खुशी झलक उठी। पुलिस के इस कार्य को लेकर लोगों में खासा चर्चा का विषय है। लोगों ने पुलिस के इस कार्य को अच्छा कदम बताया है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।