Tonk / कोरोना वायरस टोंक जिले में 17 ड्यूटी मजिस्टेªट नियुक्त

liyaquat Ali
4 Min Read
टोंक जिला कलेक्टर के.के.शर्मा

Tonk News । टोंक  जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट के.के.शर्मा  (Tonk District Collector and District Magistrate KK Sharma) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस(COVID-19) के संक्रमण पर जारी हाई अलर्ट एवं कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 17 ड्यूटी मजिस्टेªट नियुक्त किये है।

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट ने बताया कि उपखण्ड मजिस्ट्रेट टोंक को उपखण्ड टोंक के सम्पूर्ण क्षेत्र, सहायक कलेक्टर टोंक रूबी अंसार एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी,टोंक उषा यादव को कोतवाली,टोंक थाना क्षेत्र, तहसीलदार टोंक सुरेश चन्द्र शर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी,जिला महिला विकास अभिकरण, टोंक भानू प्रकाश यादव को थाना पुरानी टोंक क्षेत्र, विकास अधिकारी टोंक बृजमोहन गुप्ता एवं भू-प्रबन्ध एवं आरएए अधिकारी,टोंक राहुल पारीक को थाना सदर,टोंक क्षेत्र एवं उप निदेशक कृृषि विस्तार टोंक महेश कुमार शर्मा एवं अधीक्षण अभियंता सार्व.नि.विभाग टोंक देवी लाल आर्य को मुख्यालय कन्ट्रोल रूम कलक्टेªट,टोंक में आरक्षित कर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ड्यूटी मजिस्टेªट नियुक्त किया गया हैं।

इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्टेªट,निवाई जे.पी.बैरवा को उपखण्ड निवाई का सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट,निवाई प्राजंल कंवर को तहसील निवाई का सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र, उपखण्ड मजिस्टेªट पीपलू डॉ.लक्ष्मीनारायण बुनकर को उपखण्ड पीपलू का सम्पूर्ण क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट,पीपलू सचिन यादव को उपखण्ड पीपलू का सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र, उपखण्ड मजिस्टेªट,देवली अनिता खटीक को उपखण्ड देवली का सम्पूर्ण क्षेत्र, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट,देवली रमेश जोशी को तहसील देवली का सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र एवं तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट,दूनी विनिता स्वामी को तहसील क्षेत्र दूनी में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ड्यूटी मजिस्टेªट नियुक्त किया हैं।

इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्टेªट,मालपुरा डॉ.राकेश कुमार मीणा को उपखण्ड क्षेत्र मालपुरा का सम्पूर्ण क्षेत्र,तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट,मालपुरा अनिल कुमार चौधरी को उपखण्ड क्षेत्र मालपुरा का सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र,नायब तहसीलदार डिग्गी प्रहलाद सिंह को थाना क्षेत्र डिग्गी का सम्पूर्ण क्षेत्र, उपखण्ड मजिस्टेªट टोडारायसिंह डॉ0सूरज सिंह नेगी को तहसील टोडारायसिंह का सम्पूर्ण क्षेत्र,तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट,टोडारायसिंह मनमोहन गुप्ता को तहसील टोडारायसिंह का सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र,उपखण्ड मजिस्टेªट,उनियारा प्रकाश चन्द्र रैगर को तहसील उनियारा का सम्पूर्ण क्षेत्र एवं तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट,उनियारा हनुमान मीणा को तहसील उनियारा का सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ड्यूटी मजिस्टेªट नियुक्त किया हैं।

जिला मजिस्टेªट ने बताया कि अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट सुखराम खोखर को (टोंक जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमाओं के लिए) मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। सभी मजिस्टेªट अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति की सतत् निगरानी रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की सुनिश्चितता करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी जिला मजिस्टेªट अपने-अपने कार्य क्षेत्र की रिपोर्ट व किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका होने या घटित होने की दशा में समय-समय पर तत्काल जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट,टोंक एवं अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट,टोंक को सूचित करेंगे।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.