Tonk / किसी पर सन्देह ना होने पर वृद्धा लादी देवी जैन का पोस्टमार्टम के लिए परिजनों ने किया इंकार

liyaquat Ali
1 Min Read

Tonk News(फ़िरोज़ उस्मानी)। हाउसिंग बोर्ड निवासी वृद्धा लादी देवी जैन मामले में परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। सीओ टोंक सौरभ तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों ने मृतका की मौत पर किसी तरह को कोई संदेह नही जताया है।

हालांकि शव मिलने से पहले परिजन लूट व हत्या का सन्देह कर रहे थे। वृद्धा के शरीर पर पहने गहने ज्यों के त्यों मिले है। जिनके आधार पर पुलिस भी वृद्धा लादी देवी जैन की मौत सीवर लाईन के मेन होल में डूबकर होने से मान रही है।

हाउसिंग बोर्ड निवासी वृद्धा लादी देवी जैन का शव सुबह रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने जंगल मे बने एक सीवर लाईन के मेन होल में संदिग्ध अवस्था मे मिला था।

किसी चरवाह की सूचना पर सूचना पर मोके पर अतिरिक्क्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा,पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवाड़ी व सदर थाना पुलिस मोके पर पहुची थी। एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सआदत हॉस्पिटल मोर्चरी में रखवाया था।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.