टोंक के छान गांव में गाजे बाजे के साथ निकली लंगूर की शव यात्रा

Firoz Usmani
1 Min Read
Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)- इंसान की शव यात्रा में गाजे बाजे के साथ निकलना तो हमने देखा ही है। लेकिन अगर कोई जानवर मर जाये और उसका शव  पूरे रीति रिवाज से निकले तो आश्चर्य जरूर होगा। पशु प्रेम का यह अनूठा मामला बुधवार को टोंक के छान गाँव मे ग्रामीणों ने एक लंगूर की शव यात्रा निकाली। पूरे विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार भी किया।

देवली : जेसीबी मशीन में लगी आग तो, मच गई सनसनी

जानकारी के अनुसार  गांव में एक लंगूर कुछ दिनों से बीमार था। बाद में उसे लकवा मार गया। बीमारी के चलते बुधवार को मौत हो गई । बंदर की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई । गौ रक्षक दल के सदस्यों और ग्रामीणों ने उसकी शवयात्रा निकालने का फैसला किया। लंगूर को साफा बांधकर चकडोल पर बैठाया गया और ग्रामीणों ने चकडोल को कांधा देकर विधी विधान से लंगूर का अंतिम सस्कार किया।
Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।