टोंक जनसम्पर्क कार्यालय के वरिष्ठ सहायक चंचल कुमार रैगर राजकीय सेवा से हुए सेवानिवृत

 Tonk News। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय,टोंक में वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत चंचल कुमार की सेवा निवृति (31 मई) पर कार्यालय स्टॉफ द्वारा शुक्रवार को भावभीनी विदाई दी गई।
अपने 36 साल के सेवाकाल में चंचल कुमार ने बीकानेर, बून्दी, सवाई माधोपुर एवं भरतपुर में विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी उत्कृष्ट सेवाओं का प्रदर्शन किया। अपने मधुर व्यवहार और पीडितों के प्रति दयाभाव रखने वाले चंचल कुमार ने टोंक कार्यालय में काफी लम्बे समय तक अपनी सेवाएं प्रदान की।

इस अवसर पर सहायक जनसम्पर्क अधिकारी अपूर्व शर्मा ने चंचल कुमार की कार्यालय में दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य एवं सुखद जीवन की कामना की। इस अवसर पर चंचल कुमार को साफा व माला पहनाकर एवं स्मृति चिंह प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं भावपूर्ण विदाई दी गई। इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी जमनालाल मीना, लियाकत अली, सुलेमान खान एवं मोहम्मद रिजवान भी मौजूद थे।