टोंक जिलेभर में मावठ के बाद बढ़ी सर्दी

liyaquat Ali
1 Min Read

Tonk News – जिला  मुख्यालय सहित जिलेभर में मावठ के बाद रविवार को शीतलहर का प्रकोप छाया रहा है और दिनभर धूप निकलने के बाद भी सर्दी से राहत नही मिल पाई। जिसके चलते लोग गर्म कपड़ो में लिपटे हुए  नजर आए।

जिला मुख्यालय पर रविवार को तडक़े से ही कोहरा व ओस गिरना शुरु हो गया और तडक़े रोज की दिनचर्चा में लगे लोग कोहरे व ओस के चलते गर्म कपड़ो में लिपटे हुए अपने कामकाज निपटाते हुए नजर आएं तो जगह जगह लोग अलाप तपकर सर्दी दूर भगाते हुए नजर आए।

दिनभर वाहनो पर चलते समय शीतलहर के चलते ठंड दूर नही हो गई। मावठ के मौसम का रुख बदलने से सर्दी ने जोर पकड़ लिया, जिसके चलते बाजार में लोगों की दिनचर्चा भी प्रभावित होने लगी है, आमजन देरी से घरो से निकलने के साथ ही जल्दी रात में घर पहुंच कर बिस्तरो में दुबकने लगे है। वही सर्दी का असर तेज होने से अब गजक, रेवड़ी, मुंंगफली सहित चाय,पकौड़ी सहित गर्म व्यजंंनों की दुकानदारी ने जोर पकड़ लिया है।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.