टोंक जिला परिषद सदस्यों एवं पंचायत समिति सदस्यों के वार्डों का किया गया अन्तिम प्रकाशन

liyaquat Ali
9 Min Read
  • टोंक व पीपलू पंचायत समिति बनाएं 19-19 वार्ड

Tonk News / Dainik reporter – ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत वार्डों का गठन के क्रम में जिला कलेक्टर टोंक कार्यालय द्वारा जिला परिषद टोंक एवं पंचायत समिति, टोंक, पीपलू, देवली, टोडारायसिंह, मालपुरा, निवाई एवं उनियारा के पंचायत समिति सदस्यों के वार्डों का गठन कर अन्तिम सूची का 27 नवम्बर को प्रकाशन कर दिया हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के तहत पंचायत समिति टोंक को तोड़ कर नई पंचायत समिति पीपलू बनाई गई और अब टोंक व पीपलू पंचायत समिति में पंचायत समिति सदस्यों के 19-19 वार्ड बनाएं गए है।

जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने बताया कि जिला परिषद टोंक में जिला परिषद टोंक सदस्य हेतु वार्ड नं. 2 में ग्राम पंचायत बागडी, वार्ड संख्या 3 में बृजलालनगर, वार्ड संख्या 9 में देवीखेडा, वार्ड संख्या 13 में श्योराजपुरा, वार्ड संख्या 14 में रिजोदा एवं वार्ड नं. 15 में उखलाना नवसृजित ग्राम पंचायतों को सम्मिलित किया गया है तथा शेष वार्ड वर्ष 2014 पंचायत राज चुनाव के अनुसार यथावत रखते हुए अन्तिम प्रकाशन किया गया है।

पंचायत समिति टोंक के पुनर्गठन के बाद 19 वार्डो का गठन

जिला कलेक्टर के.के.शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति, टोंक:- पंचायत समिति टोंक में पुनर्गठन के उपरांत पंचायत समिति सदस्यों के लिए 19 वार्डों का गठन किया गया। पंचायत समिति टोंक के वार्ड 1 में पालड़ा पंचायत के गांव अहमदगंज, अहमदपुरा, बोरदा, लहन, मोहम्मदनगर, नवाबपुरा, पालडा, तालिबपुरा, 2 में डारडाहिंद व मेंहदवास पंचायत के पालड़ी, ढाढ़ा, उस्मानपुरा, डारडाहिंद, मालियों की झौपडिय़ा,  3 में मेहंदवास पंचायत के गांव अमीनपुरा, बीड़ हसनपुरा गै.आ., मेहंदवास, पंचायत सोनवा के गेहरपुरा, वार्ड 4 में सोनवा, उस्मानपुरा, अरनियामल पंचायत के गांव अल्लापुरा, मोहम्मदगनर, रहमानदिया, युसूफगंज, राजपुरा गै.आ., 5 में अरनियानील, करीमपुरा, दाखिया, सण्डीला, 6 में अलीमपुरा, हकीमपुरा, लाम्बा, निमोला, परासिया, अहमदनगर उर्फ हसनपुरा, रहीमपुरा, सरदारपुरा, 7 में अहमदपुरा चौकी, अलीमपुरा, अमीरपुरा खेडा, छान, महुआ, 8 में भरनी, मेहमूदगंज, रानीपुरा उर्फ नयागांव, थली, 9 में  भंवरखो, देवपुरा, फारूखनगर (गै.आ.), मीरनगर, नासिरपुरा (गै.आ.), राजनगर, सांखना, सौलतपुरा, मीरगंज शेरपुर, सआदताबाद (गै.आ.), ताखोली पंचायत के गांव   लक्ष्मीपुरा, वजीरपुराकलां,  वजीरपुराखुर्द, निरबाना, 10 में अरनियाघाटी, ईसरदा, झालरा, काबरा, खेडा मीर समान, ऊम, याकूबगंज, कल्याणपुरा (गै.आ.) व ताखोली पंचायत के गांव  अल्लापुरा चाण्डोला, रघुनाथपुरा, ताखोली, चकसरदारपुरा (गै.आ.), 11 में  बिसनपुरा, फरूखाबाद, घांसडी, गुलाबपुरा, लवादर, रसूलपुरा, घांस, बाडा अब्दुल्लपुरा, चंदलाई पंचायत के गांव रहीमपुरा, लतीफगंज, 12 में चन्दलाई, बिचपुडी, खानपुरा, बम्बोर, 13 में हरचन्देडा पंचायत के हरचन्देडा, मोहम्मदगंज जागीर, घांस के गंाव खजूरिया, खलीलपुरा पापडा, उटीटाना, बम्बोर का गांव इलाहीपुरा, 14 में देवपुरा पंचायत के देवपुरा, सुनेला हाजीपुरा, रउफपुरा खेडा,  हरचन्देडा    पंचायत के बोरडी, अहमदपुरा चौकी, मोहम्मदपुरा उर्फ नयागांव, साडागांव, 15 में अरनिया केदार पंचायत के अरनिया तिवाडी, अरनिया केदार, हयातपुरा, नूरपुरा खेडा, सवाई (गै.आ.), देवपुरा पंचायत के बालापुरा, बिठोला, करीरिया, चूरिया, 16 में सोरण पंचायत के इस्लामपुरा, निमोला, श्योपुरी, सोरण, ठीकरिया, युसुफपुरा उर्फ चराई, देवली पंचायत के चिरोंज, देवली, 17 में मण्डावर पंचायत के मण्डावर, सीतारामपुरा, देवली के भांची, 18 में हथौना पंचायत के हथौना, देवबरनिया, शुकलपुरा, देवली के पंचायत के करोला, बरोनी पंचायत के दादिया, मोटूका, 19 में पराना पंचायत के हनीफपुर, खलीलाबाद, पराना, वजीरनगर, वजीराबाद व बरोनी पंचायत के बरोनी जमानपुरा, बरोनी गांवो को शामिल किया है।

पंचायत समिति पीपलू नई सृजित

पंचायत समिति को तोड़ कर पंचायत समिति पीपलू को नवसृजित पंचायत समिति पीपलू बनाया है, जिसमें  पंचायत समिति सदस्यों के लिए 19 वार्डों का गठन किया गया है। नव सृजित पंचायत समिति पीपलू में वार्ड 1 में कठमाना पाचायत के बेगमपुरा, कठमाना, अरनिया कांकड, चौगाई के जानकीवल्लभपुरा,  रसूलपुरा, जहूरपुरा, 2 में रानोली के बीजलपुरा, हनीफगंज, इनायतगंज, रानोली, सीतारामपुरा, 3 में बगडवा के अहमदुल्लापुरा (गै.आ.), अलीनगर, बगडवा, गंगापुरा, गुढारामदासपुरा, इब्राहिमाबाद, मोहम्मदनगर ढाणी, मुर्तजानगर, नोरंगपुरा, राधाकिशनपुरा, बनवाडा के अनवरपुरा उर्फ हमीरिया, जयकिशनपुरा, 4 में बनवाडा में  बनवाडा, इलाहीपुरा उर्फ हाजीपुरा, चोगाई के चौगाई, मोहनी, गोरधनपुरा, सोंदीफल, 5 में लोहरवाडा   के अब्बासनगर चक 3 (गै.आ.), अब्बासनगर खास, अब्बासनगर चक 1, अब्बासनगर चक 2 (गै.आ.), अनवरनगर उर्फ भरावाली, आजमपुरा, लोहरवाडा, मोहम्मदपुरा उर्फ औंकारपुरा, रामकिशनपुरा, सन्देडा के ळरीपुरा, 6 में सन्देडा के सन्देडा, कल्याणपुरा, अहमदगंज, चकमियारामपुरा (गै.आ.), काशीपुरा के बलखण्डिया, ढोढरियां, मियारामपुरा, अलीमपुरा, पीपलू के प्रदोषनगर, देवपुरा, 7 में पीपलू के पीपलू, मोहनाबाद, 8 में बोरखण्डीकलां पंचायत के बोरखण्डीकलां, हमजापुरा, इमामनगर, कतीरियामण्ड, नयाटीला, रहीमनगर, समदपुरा, 9 में झिराना, निम्हेडा के बीजवाड, 10 में निम्हेडा    के निम्हेडा, अजीजपुरा (सेनपुरा), इशाकपुरा, मदारीपुरा, मवासीपुरा (गै.आ.), चक रहमानपुरा (गै.आ.), नानेर के रहीमपुरा उर्फ नयागांव, कैलाशपुरी,     काशीपुरा के मुमाना, काशीपुरा, 11 में नानेर के गांव नानेर, जंवाली के हनोतिया, करीमनगर (गै.आ.), जंवाली, इब्राहीमपुरा ठाठा, 12 में डोडवाडी के अतालिकपुरा, डोडवाडी, लांक, बशीरपुरा, पांसरोटिया के मूण्डिया, 13 में पांसरोटिया के गांव पांसरोटिया, मालीपुरा, इस्लामपुरा गाता, अलीनगर, कुरेडा के कुरेडी, गलोद के किशनपुरा, मारखेडा, 14 में कुरेडा के कुरेडा, गलोद   के देवरी, गलोद, इस्लामपुरा, विलायतीपुरा, नाथडी के गांव ढूण्डिया, मोहम्मदनगर, 15 में नाथडी के नाथडी, मसूदपुरा, मवासीपुरा, डारडातुर्की के डारडातुर्की, खेडूल्या, सद्दीकनगर, श्रीनगर, पीतावास, यामीनपुरा (गै.आ.), 16 में बगडी के अनवरपुरा खेडा, इस्माइलपुरा, प्यावडी के फजलपुरा, प्यावडी, कल्याणपुरा जाटान,           नाथडी के सिसोला, 17 में जौला के शफीपुरा, दोताना, दोलतपुरा, ढूसरी, बगडी के बगडी, अकबरनगर, 18 में डारडातुर्की के हाडीखुर्द, हाडीकलां के ककराजकलां, ककराजखुर्द, करीमपुरा, रायरामपुरा, हाडीकलां, सोहेला के जेबाडिया, बगडी के रहीमपुरा (धोलाभाटा), 19 में सोहेला पंचायत के गांव सोहेला, बोरखण्डीखुर्द, जौला पंचायत के गांव जौला को शामिल किया गया है।

पंचायत समिति देवली:- पंचायत समिति सदस्य हेतु देवली की नवसृजित ग्राम

पंचायत देवीखेडा के ग्राम सतवाडा को वार्ड नं. 7 एवं माताजी का रावता, लाखोलाई,

कुशालपुरा, देवीखेडा, नयागांव वार्ड संख्या 8 में शामिल किये गये। ग्राम पंचायत

सांडला (गैर आबाद) के सभी ग्रामों को वार्ड संख्या 2 में शामिल किया गया। शेष वार्ड यथावत् रखे गये हैं।

पंचायत समिति मालपुरा: -पंचायत समिति सदस्य हेतु मालपुरा की नवसृजित ग्राम पंचायत बागडी के ग्राम बडा गांव उर्फ जरकिया को वार्ड नं. 4, ग्राम गणेशपुरा, बागडी, रामपुरा बास बागडी, शंकरपुरा (गैर आबाद) को वार्ड संख्या 6, ग्राम महादेवपुरा को वार्ड संख्या 8 में शामिल किया गया है। नवसृजित ग्राम पंचायत बृजलालनगर को वार्ड संख्या 9 मं शामिल किया गया है। शेष वार्ड यथावत् रखे गये हैं।

पंचायत समिति, निवाई:- पंचायत समिति सदस्य हेतु नोहटा के ग्राम रहड को वार्ड संख्या 5 में रखा गया है तथा शेष कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

पंचायत समिति उनियारा:– पंचायत समिति सदस्य हेतु उनियारा में नवसृजित ग्राम पंचायत श्योराजपुरा के ग्राम कालीछोर, अल्लापुरा बंजारान, रामपुरा वार्ड संख्या 1 में, ग्राम बालागढ, हांसोलाई, सरदारपुरा, मोटिस की झोंपडियां, नयागांव, श्योराजपुरा को वार्ड संख्या 2 में, ग्राम गुमानपुरा, गुमानगंज व रामगंज को वार्ड संख्या 14 में शामिल किया गया है। नवसृजित ग्राम पंचायत रिजोदा के ग्राम गफूरपुरा, पचाली व रिजोदा को वार्ड संख्या 9 में शामिल किया गया है। नवसृजित ग्राम पंचायत उखलाना के ग्राम उखलाना, नवाबपुरा व आसलगांव को वार्ड संख्या 10 में शामिल किया गया है।

पंचायत समिति टोडारायसिंह:– पंचायत समिति टोडारायसिंह के पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.