टोंक जिला कलेक्टर से 50 किशोरियों ने मुलाकात कर सौंपा अपना मांग पत्र

liyaquat Ali
3 Min Read
50 किशोरियां जिला कलेक्टर किशोर कुमार शर्मा से मुलाकात कर मांग पत्र देती हुई

Tonk News / Dainik reporter (रोशन शर्मा ): जिले के पीपलू तहसील की 50 किशोरियों ने जिला कलेक्टर किशोर कुमार शर्मा से मुलाकात की और उन्हें अपना मांगपत्र सौंपा। किशोरियों ने गांव में उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया।

किशोरियों ने मांग की कि विद्यालयों में सनेटरी नैपकिन व आईएफए की गोलियों का नियमिति वितरण हो। किशोरी बालिकाओं ने यह भी मांग रखी कि प्राइवेट स्कूल में पढऩे वाली लड़कियों को भी निशुल्क सनेटरी नेपकिन उपलब्ध कराए जाएं।

इस हेतु कलेक्टर साहब ने मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी से होने वाली मिटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा कर समाधान निकालने की बात की। इसके साथ ही विद्यालयों में सनेटरी नेपकिन हेतु वेंडिग मशीन व निस्तारण हेतु इनसीनिरेटर लगवाया जाए। स्कूलों में शौचालयों में स्वच्छता नियमित व्यवस्था की जाए।

किशोरियों ने यह भी कहा कि स्कूलों में विषय संबंधित अध्यापकों की कमी है अत: रिक्त स्थानों पर तुरंत नियुक्ति करवाई जाए। स्कूलों के पास  चल रहे शराब के ठेकों को हटाने की मांग पर कलेक्टर साहब ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।  स्कूल ड्रापआउट बालिका नोरती गुर्जर ने अपना प्रार्थना पत्र कलेक्टर साहब को देते हुए कहा कि मै पढऩा चाहती हुं तो इस पर कलेक्टर साहब ने तुरंत जिला शिक्षा अधिकारी से बात कर बालिका को स्टेट ओपन स्कूल से जोडऩे के निर्देश देते हुए उसकी नियमित स्कूल मैं बैठने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया।

अवैध बजरी वाले ट्रैक्टरों से होने वाली परेशानियों के बारे में किशोरियों ने जिला कलेक्टर के साथ चर्चा  करते हुए कहा कि रात-दिन अवैध बजरी के ट्रैक्टर गांव में दौड़ते रहते हैं इससे सडक़े बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है यहां तक कि लड़कियों का स्कूल आना जाना भी दूभर हो गया है।

कलेक्टर साहब ने कहा कि इस मुद्दे पर पुलिस व प्रषासन के अधिकारियों से बात कर हल निकाला जाएगा। बाल विवाह की समस्या पर बात करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में बाल विवाह रोकथाम के समुचित प्रयास किए जा रहे हैं और प्रशासन इसमें पूरी सजगजा व सतर्कता के साथ काम कर रहा है।

किशोरियों ने डॉ गोपाल जांगिड़ आरसीएचओ टोंक से मुलाकात करते हुए यौन व प्रजनन स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का मांग पत्र भी सोंपा। इस मिटिंग के दौरान सेव द चिल्ड्रन से हेमंत आचार्य व जसविंदर कौर,  सीताराम शर्मा, पूनम जोनवाल व परियोजना स्टाफ व चाइल्डलाईन से निसार, प्रेम और कमलेष मौजूद थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.