Tonk / जब हम सब अपने आपको सुरक्षित रखकर बचाव करे – पूर्व विधायक कमल बैरवा

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk /News news। पूर्व विधायक कमल बैरवा ने लोगो से अपील की है कि हम सबको राज्य सरकार की मंशा के अनुरू समन्वित प्रयासो से कोरोना वायरस संक्रमण से जंग लड़नी है। उन्होंने कहा है की जंग हम तभी लड़ सकते है जब हम सब अपने आपको सुरक्षित रखकर बचाव करे।

पूर्व विधायक कमल बैरवा ने कहा है कि राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिये सभी एहतियति कदम उठाकर सभी के स्वास्थ्य फिक्र कर रही हैं । बैरवा ने कहा कि इस महामारी से बचाने के लिये अभी केवल बचाव ही उपाय है ।

इसलिये कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये सम्पूर्ण राज्य में आमजन के भले के लिये लाक डाउन जैसा कदम उठाया ।

उन्होंने बताया कि हमारी सरकार सभी चिंता कर रही है ।जिनमें रोज कमाकर खाने वालों ओर मोजूर व्यक्ति की भी चिंता की तथा अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे देखे की कोई आदमी भूखा नही सोये।

इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवारो की भी चिंता की जिसके तहत माह अप्रेल ओर मई का गेंहू निःशुल्क वितरण करने के निर्देश दिये है जो जननायक होना सिद्ध किया है । उन्होंने लोगो से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये अपने आपको बचाने के उपाय करें । बार बार हाथ धोए एव अपने आसपास सफाई रखे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.