टोंक हुआ अब ओरेंज जोन में 19 स्वस्थ होकर घर पहुंचे, 66 की रिपोर्ट आई दो बार नेगेटिव

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read
Tonk Clock Tower

Tonk News । जिला कलेक्टर के.के.शर्मा (District Collector KK Sharma) ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार COVID-19 संक्रमण में टोंक जिला रेड जोन से ओरंेज जोन में आ गया है। यह पूरे जिलेवासियों के लिए राहत की बात है। यह सब उनके सहयोग से ही सम्भव हो पाया है।

जल्द ही हम ओरेंज जोन (Orange Zone) से ग्रीन जोन में भी आऐंगे। इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने बताया कि शुक्रवार तक 66 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की सेम्पलिंग रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आई है। इससे पूर्व 19 कोरोना पॉजीटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है।

जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार डोर टू डोर चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। इसमें 60 वर्ष से अधिक एवं हाई रिस्क गु्रप के लोगो का डाटा संकलित किया जा रहा है। जिससे आवश्यकता होने पर इनकी सेम्पलिंग का कार्य शीघ्रता से किया जा सके।

जिला कलेक्टर ने बताया कि टोंक जिले में शुक्रवार तक COVID-19 कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों कि संख्या 134 है। जिले में कुल सेम्पल 3107 व्यक्तियों के लिए गए है, जिनमें से 134 पॉजीटिव है। 48 के परिणाम प्रतिक्षा में है। कोरेंटाइन सेन्टर में 88 व्यक्तियों को रखा गया है।

उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में सर्वे टीमों द्वारा 1 लाख 29 हजार 256 घरों के 7 लाख 76 हजार 877 व्यक्तियों का सर्वे किया जा चुका है। इनमें आइएलआइ के 1091 केस है। इसी प्रकार बफर जोन के 1 लाख 9 हजार 460 घरों के 6 लाख 39 हजार 464 व्यक्तियों का सर्वे किया गया है। इनमें आइएलआइ के 180 केस है।

वर्तमान में 7 हजार 446 लोग होम आइसोलेशन में है। कुल 33 हजार 718 व्यक्ति होम आइसोलेशन में रखे गए थे। जिनमंे से 26 हजार 272 व्यक्तियों ने होम आइसोलेशन की 14 दिन की अवधि पूर्ण कर ली है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम