Tonk / होटल पर हुई फायरिंग की वारदात का खुलासा, कुख्यात डकैत धनसिंह गैंग का गुर्गा सुरेन्द्र माली गिरफ्तार

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। जिले के थाना लाम्बाहरिसिंह में सांवरिया होटल पर हुई फायरिंग की वारदात का खुलासा करते हुए डकैत धनसिंह गैंग के सदस्य सुरेन्द्र माली को मारवाड जंक्शन पाली से गिरफ्तार करने में टोंक पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।प्रकरण में फरार डकैत धनसिंह गैंग के शेष अन्य अभियुक्तों की गहनता सें तलाश जारी है ।

जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि परिवादी रामगोपाल पुत्र रामचन्द्र जाट ने थाना लाम्बाहरिसिंह में मामला दर्ज कराया था कि उनियारा खुर्द में केकडी मालपुरा रोड पर सांवरिया रेस्टोरेन्ट नाम पर सुबह 6 बजे रामगोपाल जाट व होटल पर कार्यरत नौकर थे।वही बैजनाथ धोबी, श्योराम गुर्जर निवासी उनियारा खुर्द होटल पर बैठे थे। तभी मालपुरा की तरफ से एक सफेद गाडी होटल के सामने आकर रुकी। जिसमें से कुल 4 आदमी नीचे उतरे। उनमे एक धनसिंह पुत्र गजराज सिंह निवासी पिपरोली जिला अजमेर था ।

इसकी गैंग के साथ में था। उनके पास एक बडी बन्दूक थी । धनसिंह ने होटल पर उतर कर गाली गलौच करते हुए मेरे सामने बन्दूक करते हुए फायरिंग कर दी, गोली चलते मैं बचाव मेें अचानक नीचे बैठ गया । अचानक नीचे बैठने से गोली मेरे नही लगकर गोली होटल के बोर्ड पर जा लगी । मैं जान बचाकर होटल के अन्दर भागा व होटल पर बैठे व्यक्ति व मेरे नोकर साईड मे अपनी जान बचाकर छिप गये फिर धनसिंह व इसके तीनो साथी गाली गलौच व धमकीयां देते हुये गाडी मे बैठकर भाग गये । जिस पर सूचना पर थानाधिकारी मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुॅचा घटना स्थल का गहनता से निरीक्षण किया।

ऐसे पकड़ा

आरोपियों की गहनता से तलाश की गई। पुलिस टीम ने आरोपियों के सम्बन्ध में गोपनीय तौर पर जानकारी व तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुये गौतम सुरेन्द्र उर्फ गौतम पुत्र अमरचन्द जाति माली उम्र 42 साल निवासी हथाई के पास गढी मालियान थाना आदर्ष नगर जिला अजमेंर को मारवाड जंक्शन पाली से दस्तयाब कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

टीम गठित की

आरोपी की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल सोंकरिया के मार्गदर्शन में वृताधिकारी वृत मालपुरा चक्रवती सिंह राठौड व साईबर सैल टोंक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया

गैंग का सरगना हार्डकोर अपराधी

उक्त गैंग का सरगना डकैत धनसिंह जो जिला अजमेर का हार्डकोर अपराधी है जिस पर राजस्थान के विभिन्न थानेजात में करीबन लूट, डकैती , हत्या जेसे संगीन 43 मुकदमें पूर्व में दर्ज है, पूर्व में उक्त आरोपी पुलिस अभिरक्षा से भी फरार हो चुका है। प्रकरण में फरार डकैत धनसिंह गैंग के शेष अन्य अभियुक्तों की गहनता सें तलाश जारी है ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.