Tonk – ग्राम विकास अधिकारी दीनबन्धु नामा निलम्बित

liyaquat Ali
1 Min Read

Tonk News -टोंक  जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवनीत कुमार (Navneet Kumar, Chief Executive Officer of Zilla Parishad tonk) ने पंचायत समिति देवली(Panchayat Samiti Deoli) की ग्राम पंचायत टोडा का गोठडा(Gotha of Gram Panchayat Toda) के ग्राम विकास अधिकारी दीनबन्धु नामा (Village Development Officer Deenbandhu Nama) को अपने कर्तव्यों का दुरुपयोग करने पर निलम्बित किया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी ने सरपंच चौथमल मीणा,निवासी धन्ना का झोपडा ,टोडा का गोठडा को प्रत्यक्ष – अप्रत्यक्ष रुप से लाभ  पहुंचाने एवं राजकोष को हानि पंहुचाते  हुए नियम विरुद्व पंचायती राज आम चुनाव 2020 के लिए ग्राम पंचायत का कोई बकाया नही होने का अस्थायी अदेय प्रमाण पत्र जारी किया है।

उन्होने बताया कि पंचायत समिति देवली के विकास अधिकारी ने पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया कि ग्राम पंचायत टोडा के गोठडा के वर्तमान सरंपच चौथमल मीणा के विरुद्व पुलिस थाना दूनी मे दिनंाक 14.09.2017 को एफआईआर संख्या 0193 राजकीय राशि 920744 की अनियमितता बाबत दर्ज है।

उन्होने बताया निलम्बन काल के दौरान ग्राम विकास अधिकारी का मुख्यालय पंचायत समिति देवली में रहेगा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.