टोंक में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News / dainik reporters (वजाहत अख्तर ): टोंक जिले के शेर अली खां की गली स्थित इनटरनेशनल ऑप्टिशियन (International optician) ओर सहाय नेत्र चिकित्सालय एंड रिसर्च सेंटर (Sahay Eye Hospital & Research Center) के संयुक्त तत्वावधान में आज एक दिवसीय निशुल्क नेत्र चिकित्सा (Free eye therapy) शिविर का आयोजन किया गया.

ऑप्टोमेट्रिस्ट ज़फ़र खान (Optometrist Zafar khan ) ने बताया कि जयपुर के सहाय नेत्र चिकित्सालय एंड रिसर्च सेंटर (Sahay Eye Hospital & Research Center) से नेत्र विशेषज्ञ निवेदिता शर्मा के नेतृत्व में टोंक पहुंची चिकित्सको की टीम ने ज़िले भर से आए क़रीब 138 नेत्र रोगियों की निशुल्क जांच की इसके साथ ही सभी नेत्र रोगियों को दवा का निशुल्क  वितरण किया गया.

वही इसके अलावा चिकित्सको की टीम ने गम्भीर नेत्र रोगों से पीड़ित 18 रोगियों का चयन भी किया, ज़फ़र खान ने यह भी बताया कि चयनित किए गए सभी 18 नेत्र रोगियों का जयपुर के सहाय चिकित्सालय एवं रिसर्च सेंटर में निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण किया जाएगा साथ ही इस दौरान रोगियों के ऑपरेशन से लेकर उन्हें जयपुर ले जाने और ऑपरेशन के बाद वापिस लाने की व्यवस्था भी निशुल्क की जाएगी .

इसके अलावा मरीज़ को ऑपरेशन के बाद दी जाने वाली दवाइयों ओर चश्मे भी निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक माह की 21 तारीख को इंटरनेशनल ऑप्टिशियन सेंटर पर नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किए जांएगे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.