Tonk /एसपी सिधू ने रात में भारी पुलिस लवाजमे के साथ अवैध खनन स्थलों का जायजा लिया

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News । जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने गत शुक्रवार रात को जिले के अवैध बजरी खनन स्थानों का जायजा लिया, उनके साथ कई पुलिस अधिकारी भी थे। पुलिस लवाजमे को देखकर बजरी माफिया भूमिगत हो गए। संभावना है कि शीघ्र ही बजरी माफिया पर बड़ी कार्यवाही होगी।

जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवाड़ी, सदर थानाधिकारी छोटेलाल मीणा, मेहंदवास थानाधिकारी हरिनारायण, टोडारायसिंह थानाधिकारी नरेश शर्मा, दत्तवास थानाधिकारी घीसालाल, पीपलू थानाधिकारीर रामवतार, मालपुरा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल, उप अधीक्षक चक्रवतीसिंह, पीपलू पुलिस उपाधीक्षक रामगोपाल बसवाल के साथ जिले के पीपलू, डोडवाड़ी, छान, सूरिया, टोडारायसिंह, मालपुरा दौरा किया, जहां से बजरी माफिया अवैध बजरी खनन कर रहे है।

बनास नदी से बजरी खनन के लिए सुप्रीम कोर्ट की रोक है, उसके बावजूद अवैध बजरी खनन बड़े पैमाने पर करता आ रहा है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका नवीन शर्मा ने दायर  की थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से जबाव मांगा था, उसके बाद से सरकार सक्रिय हो गई और खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि अवैध बजरी खनन से लोगों को महंगी बजरी मिल रही है और उन्होंने कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे।

उसके परिणाम स्वरुप जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने टोंक जिले से अवैध बजरी खनन पर रोक लगे, इसके लिए शुक्रवार की रात अपनी टीम के साथ बनास नदी में दौरा किया। पुलिस का लवाजमा देख बजरी माफिया भूमिगत हो गया। संभावना है कि जिले के अवैध बजरी खनन के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्यवाही करना शुरु करेगी।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.