TONK : जिला कलेक्टर ने इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत कराये जाने वाले कार्यों जायजा लिया

liyaquat Ali
2 Min Read

टोंक। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने गुरुवार को टोंक शहर में नगर परिषद द्वारा इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत इंटरलॉकिंग के लिए चिन्हित स्थानों, मुख्य चौराहों का सौंदर्यकरण, सफाई व्यवस्था एवं संपत्ति विरूपण का जायजा लिया।

जिला कलेक्टर ने गांधी पार्क गेट के पास, बरखेड़ा बाबा से सर्किट हाउस, जनाना अस्पताल से सर्किट हाउस, कंकाली माता से बनवारी लाल चौराहे तक, पटेल सर्किल से बरखेड़ा बाबा तक, कामधेनु सर्किल के आसपास, खोजा बावड़ी एवं जिला उद्योग केंद्र के सामने, बमोर पुलिया के दोनो तरफ, सिटी नबंर 12 स्कूल एवं मस्जिद के सामने सहित अन्य स्थानों पर की जाने वाली इंटरलॉकिंग कार्य के लिए चिन्हित स्थानों का निरीक्षण किया।

जहाजपुर मे लगे नालसा मेगा विधिक चेतना शिविर में सैकड़ों जनें हुए लाभान्वित, एक मुठ्ठी आंसमा पर हक हमारा भी है

जिला कलेक्टर ने नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता राकेश शर्मा को शहर के मुख्य चौराहांे का सौंदर्यकरण, सड़क मार्गों की रैलिंग पर रंग-रौगन तथा शहर के सार्वजनिक स्थानों एवं सम्पत्ति का गंदा एवं विरूपित करने वाले असमाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने गंदे एवं अवरूद्ध नालों की सफाई समय-समय पर कराने पर जोर दिया। इस दौरान उपखंड अधिकारी टोंक गिरधर, सहायक कलेक्टर ब्रिजेश कुमार सहित नगर परिषद के अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.