टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने देखी व्यवस्थाएं, मरीजों से की उपचार की बात

टोंक। जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने रविवार को एक बार फ़िर से अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। टोंक सआदत और एमसीच अस्पताल का लिया सफ़ाई व्यवस्था जायजा।

उन्होंने पीएमओ बीएल मीणा को अस्पताल ख़राब पंखे, कूलर एवं एसी को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने रविवार को सआदत अस्पताल और मातृ एवं शिशु चिकित्सालय(एमसीएच )का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने दोनों अस्पताल की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती मेहंदवास निवासी नारायणी, लांबा की तुलसा एवं टोंक शहर की आशिया से बात कर मिल रहे उपचार की जानकारी ली।

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बीएल मीणा को अस्पताल के खराब सभी पंखे, कूलर एवं एसी को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।