टोंक जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक। राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के दिशा-निर्देशानुसार जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने टोंक जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है।

जिला कलेक्टर ने बताया कि रबी सीजन 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीद के लिए जिले में वर्तमान में पांच क्रय केन्द्र कृषि उपज मण्डी टोंक, कृषि उपज मण्डी देवली, कृषि उपज मण्डी उनियारा, गौण मण्डी अलीगढ एवं कृषि उपज मण्डी मालपुरा स्वीकृत है।

गेहूं खरीद व्यवस्था के लिए समन्वय समिति का गठन

गेहूं खरीद व्यवस्था के लिए समन्वय समिति का गठन किया गया है। जिसकी अध्यक्ष जिला कलेक्टर एवं सदस्य पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय अधिकारी राजफैड जयपुर, स्थानीय क्रय-विक्रय सहकारी समिति के व्यवस्थापक, कृषि विभाग के उपनिदेशक, प्रतिनिधि एफसीआई, आरएसडब्ल्यूसी, सीडब्ल्यूसी एवं सहकारी समिति के उप रजिस्ट्रार एवं सदस्य सचिव जिला रसद अधिकारी है।

उपखण्ड स्तर पर समन्वय व निगरानी समिति के अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी, सदस्य प्रर्वतन अधिकारी/निरीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक/थाना इंचार्ज, प्रतिनिधि आरएसडब्ल्यूसी, सीडब्ल्यूसी, सचिव कृषि उपज मण्डी समिति एवं केवीएसएस/खरीद केन्द्र का व्यवस्थापक को बनाया गया है।
जिला कलेक्टर ने केन्द्र व्यवस्थापक एवं उपखण्ड स्तरीय समन्वय समिति को क्रय केन्द्रों पर समुचित मात्रा में कांटा, बांट आदि वाहनों के लिए पार्किंग एवं खरीद केन्द्रों पर खुले में गेहूं संग्रहित करने पर तिरपाल/पॉलिथिन आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

बारदाना पहुंचने की व्यवस्था, सूचना एवं वितरण के दिए निर्देश

जिला कलेक्टर ने राजफैड/क्रय केन्द्र व्यवस्थापक/समन्वय समिति/एफसीआई को बारदाना प्राप्त होने पर खरीद केन्द्रों तक डीटीओ के साथ समन्वय बनाते हुए बारदाना पहुंचने की त्वरित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। बारदाना उपलब्धता की दैनिक स्थिति की सूचना प्रेषित की जानी है। साथ ही बारदाना वितरण संबंधी कार्य करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने भण्डारण व्यवस्था के लिए राजफैड/एफसीआई द्वारा समय-समय पर आवंटित गोदामों/वेयर हाउस पर माल जमा कराने के लिए संबंधित क्रय केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए है। उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, टोंक एवं संबंधित क्रय ऐजेन्सी के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी। उन्होंने सचिव कृषि उपज मण्डी एवं प्रभारी अधिकारी खरीद को क्रय केन्द्रों पर छाया, पानी, शौचालय, फर्नीचर, रियायती दरों पर फूड पैकेट्स व वैब कैमरे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने समर्थन मूल्य खरीद की समस्त व्यवस्थाएं 30 मार्च तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। सभी क्रय संस्थाएं केन्द्रवार किसानों के पंजीकरण की सूचना रियल टाइम बेसिस पर उपलब्ध रखेंगे। साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा समय – समय पर कोविड-19 महामारी के संबंध में जारी की गई गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करेंगे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/