Tonk /दाखिया और चंदलाई बांधों का होगा नवीनीकरण लगभग 8 करोड़ का बजट स्वीकृत

liyaquat Ali
2 Min Read
Sachin Pilot

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। विगत वर्षों में बजट के अभाव के कारण जीर्ण-शीर्ण अवस्था मे पहुंच चुके टोंक जिले के दाखिया और चंदलाई बांधों का नवीनीकरण होगा।जिससे बांध के वेस्टवीयर का निर्माण तथा पाल की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य करवाया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने कहा है की इसके लिए राज्य सरकार ने कुल राशि 7 करोड़ 69 लाख रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर दी हैं। यह स्वीकृतियां नाबार्ड से वित्तीय पोषित परियोजना के रूप में जारी की गई हैं।

सचिन पायलट ने बताया कि 303 एमसीएफटी भराव क्षमता वाले दाखिया बांध से लगभग 1619हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती है। पिछले कई वर्षों में बांध के रख-रखाव के लिए पर्याप्त बजट आवंटित नहीं किया गया। इस कारण बांध अत्यधिक जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गया ।और बांध से अतिरिक्त पानी की निकासी की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि इस बांध के लिए 6 करोड़ 30 लाख रुपये का बजट दिया गया है जिससे बांध के वेस्टवीयर का निर्माण तथा पाल की चौड़ाई बढ़ाने का कार्य करवाया जाएगा।

इसी प्रकार 160 एमसीएफटी भराव क्षमता के चंदलाई बांध से करीब 960हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होती है। बजट के अभाव में पिछले कई वर्षों से यह बांध और इसकी नहर भी अत्यधिक जीर्ण-शीर्ण हो गई है। चंदलाई बांध के लिए 1 करोड़ 39 लाख का बजट दिया गया है जिससे बांध के जीर्णोद्धार का काम करवाया जाएगा।
पायलट ने कहा कि इन दोनो बांधों के लिए शीघ्र निविदाएं आंमत्रित कर इनके रिनोवेशन का कार्य पूरा कराया जाएगा। ताकि इन क्षेत्रों में किसानों को सिंचाई के पानी के लिए कोई परेशानी नहीं हो।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.