Tonk : निर्माणीधीन भवन की छत गिरने से ठेकेदार की मौत, दो मजदूर घायल

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक / पीपलू (ओपी शर्मा) । टोंक जिले के बरोनी थाना क्षेत्र के ग्राम चिरोंज स्थित एक निर्माणधीन मकान की छत गिर गई। इस हादसे के दौरान उसके मलबे में दबने से ठेकेदार की मौत हो गई । जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गये

हादसा होने के बाद आसपास के इलाके में अफरा- तफरी का माहौल बन गया। वहीं इसके बाद लोगों ने पुलिस प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद बरोनीं पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

टोंक का रहने वाला था मृतक ठेकेदार
बरोनी थानाअधिकारी जगदीश मीणा ने बताया कि गुरुवार दोपहर थाना क्षैत्र के ग्राम चिरोंज मे हंसराज जाट के निर्माणाधिन मकान की छत का काम चल रहा था ।जिस की बल्लिया टूट जाने से ठेकेदार सूरज पुत्र केसरा माली निवासी सोलंग पुरा थाना सदर टोंक की मौत हो गई व अन्य दो मजदूर घायल हो गयें।

घायल अस्पताल में भर्ती , मृतक के शव का हुआ पोस्टमार्टम

पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को उपचार के लिये सहादत अस्पताल टोंक में भर्ती करवाया गया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है। य़ह जानने की कोशिश कर रही है कि इसमें किसकी लापरवाही रही।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.