Tonk News : टोंक जिला मजिस्ट्रेट टोंक के.के.शर्मा ने रविवार 2 फरवरी को सीएए के समर्थन में रैली व सभा के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।
टोंक जिला मजिस्टे्रट टोंक के.के.शर्मा ने बताया कि रविवार 2 फरवरी को सीएए के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी टोंक जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा के निर्देशन में भूतेश्वर महादेव मन्दिर, सवाईमाधौपुर चौराहा से मु2 य बाजार होते हुए रामलीला मैदान तक रैली निकालने व रामलीला मैदान में पहुँच कर सभा की जाने के प्रस्तावित कार्यक्रम में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रैैली के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है।
अतिरिक्त कलक्टर (पुनर्वास) बीसलपुर परियोजना देवली करतार सिंह को जामा मस्जिद काफला बाजार टोंक से पांच बत्ती, उपखण्ड मजिस्ट्रेट टोडारायसिंह डा. सूरज सिंह नेगी को मोतीबाग क्षेत्र शाही जामा मस्जिद बडा कुआ टोंक से काफला बाजार टोंक, उपखण्ड मजिस्ट्रेट पीपलू एल. एन बुनकर को पांचबत्ती, बूटा बेगम की मस्जिद से घंटाघर तक, उपखंड मजिस्ट्रेट टोंक रतन लाल योगी को रैली स्थल से रैली के आगे-आगे एवं सभा स्थल पर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट मालपुरा डॉ0 राकेश कुमार मीणा को रैली के दौरान रैली के मध्य रह कर रैली के साथ चलने के लिए, तहसीलदार एवं कार्यपाल मजिस्ट्रेट टोंक सुरेश चन्द शर्मा को भूतेश्वर महादेव मन्दिर सवाईमाधौपुर चौराहा से रैली के पीछे- पीछे एवं सभा स्थल पर डयूटी मजिस्ट्रेट लगाया है।
वही उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट टोंक को सम्पूर्ण क्षेत्र जिला मुख्यालय टोंक के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाता है। उन्होंने निर्देशित करते हुए बताया कि सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में 2 फरवरी को प्रात: 9.30 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक तैनात रहकर आवंटित क्षेत्र का भ्रमण कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेगें एवं रैली रवाना/अपने क्षेत्र से रैली आगे निकलने पर रैली के साथ-साथ रहेगें।
रैली व सभा स्थल पर सभा की समाप्ति तक उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आंशका होने/घटित होने की दशा में तत्काल अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट टोंक सहित जिला मजिस्ट्रेट को अवगत करावेगे।