Tonk : कृषि ऑडिटोरियम में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभार्थी उत्सव आज

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक, 4 जून। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए शुरू की गईं 10 योजनाओं में से एक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का टोंक जिले में लाभार्थी उत्सव सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित कृषि ऑडिटोरियम में आयोजन किया जाएगा।

इसमें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थी शामिल होंगे, जिनसे मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बात करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री राज्य स्तरीय कार्यक्रम में योजना के प्रदेश भर के 10 लाख लाभार्थियों के खाते में बटन दबाकर एक साथ सब्सिडी राशि हस्तांतरित करेंगे।

इस योजना के तहत राज्य सरकार बीपीएल और उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं के खाते में गैस सिलेंडर के लिए 500 रुपये से अधिक लगने वाली राशि सब्सिडी के रूप में हस्तांतरित कर रही है।

इसका मतलब है कि बीपीएल और उज्ज्वला योजना के तहत जिन लोगों को कनेक्शन मिले हुए हैं, उन्हें गैस सिलेंडर केवल 500 रुपये में दिया जा रहा है।

टोंक जिले में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का लाभ अब तक 1 लाख 23 हजार से अधिक लोगों को मिल चुका है, जबकि योजना का लक्ष्य 1 लाख 78 हजार से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का है।

जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने लाभार्थी उत्सव के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियों के संबंध में शनिवार को मुख्य सचिव उषा शर्मा की अध्यक्षता में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कृषि ऑडिटोरियम में लाभार्थी उत्सव के आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.