पीएम कुसुम कम्पोनेन्ट बी के तहत सौर ऊर्जा पम्प संयत्र स्थापना के लिए आवेदन राज किसान साथी पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा

Sameer Ur Rehman
1 Min Read

टोंक। पीएम कुसुम कम्पोनेन्ट बी ( PM Kusum Component B ) के तहत सौर ऊर्जा पम्प संयत्र स्थापना के लिए पात्र व्यक्ति राज किसान साथी पोर्टल पर जन आधार नम्बर के द्वारा ई-मित्र अथवा स्वयं के स्तर से आवेदन कर सकते है।

सहायक निदेशक उद्यान टोंक ने बताया कि जिन कृषकों द्वारा सौर ऊर्जा पम्प संयत्र स्थापना के लिए पूर्व में ई-मित्र पर आवेदन किया जा चुका है, उन कृषकों को राज किसान साथी पोर्टल पर पुनः आवेदन ऑनलाइन करना अनिवार्य होगा। ऐसे कृषकों को पूर्व में किए गए आवेदन का टोकन नम्बर व सूचना राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदन करते समय दर्ज करवाना आवश्यक है, ताकि उनके आवदेन की वरियता ई-मित्र पर आवेदन की वरियता अनुसार सुरक्षित रह सके।

उन्हांेने बताया कि अन्य इच्छुक कृषक जिन्होंने पूर्व में आवेदन नहीं किया है एवं अनुदान पर सौर ऊर्जा पम्प संयत्र स्थापित कराना चाहते है। वो भी अपना आवेदन राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन करा सकते हैं।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/