Tonk / अंग्रेजी व देशी मदिरा दुकानों की निकाली लॉटरी, सुबह से शाम तक लगा रहा मेला

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News। आबकारी नीति बन्दोबस्त वर्ष 2020-21 में अंग्रेजी व देशी मदिरा दुकानों के लिए ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों  की लाटरी गुरुवार को अग्रवाल धर्मशाला में निकाली गई, सुबह लॉटरी प्रक्रिया शुरु होने के साथ ही यहां पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और दिनभर लॉटरी के दौरान यहां लोगों की भीड़ से मेला लगा रहा, जिससे पुलिस बल भी यहां तैनात करना पड़ा। इस बार देशी व अंगे्रजी शराब की दुकानों के लिए 5 हजार 171 आवेदन प्राप्त होने के साथ इसे टोंक जिला आबकारी विभाग को 5 करोड़ 51 लाख 30 हजार रुपए आय प्राप्त हुई।

आबकारी नीति बन्दोबस्त वर्ष 2020-21 में अंग्रेजी व देशी मदिरा दुकानों के लिए ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों  की लाटरी गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुखराम खोखर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, मुख्य जिला शिक्षाधिकारी शिवरामसिंह यादव, जिला आबकारी अधिकारी अनिल सिंह यादव ने निकाली गई।

टोंक जिले मेें अंग्रेजी शराब की दुकानों में 4 देवली के लिए 272 आवेदन, 3 निवाई की दुकानों के लिए 279 आवेदन, 7 टोंक की अंंग्रेजी शराब की दुकानों के लिए 839 आवेदन प्राप्त हुए, जिनकी लॉटरी निकाली गई। अंग्रेजी शराब की 14 दुकानों के प्राप्त कुल 1390 आवेदनों से 4 करोड़ 17 लाख रुपए की आय प्राप्त हुई। वही टोंक जिले में देशी शराब के 8 एवं अंग्रेजी व देशी की मिक्स 150 दुकानों कुल 138 समूहों के लिए 3781 आवेदन प्राप्त हुए, जिनसे 1 करोड़ 13 लाख 43 हजार रुपए की आय प्राप्त हुई।

अंग्रेजी व देशी मदिरा दुकानों के लिए प्राप्त आवेदन की लॉटरी प्रक्रिया सुबह अग्रवाल धर्मशाला में शुरु होने से पहले की आवेदको का आना शुरु हो गया और सवाईमाधोपुर चौराहा क्षेत्र में भीड़ को देखते हुए पुलिस बल व यातायात पुलिस की व्यवस्था करनी पड़ी। जहां पर दिनभर लोगों का मेला लगा रहा। जैसे जैसे लॉटरी निकलती गई, वैसे वैसे कोई खुशी होकर जाता हुआ नजर आया तो कई आवेदक निराश होकर लौटते नजर आएं। यहं सिलसिला दिनभर लॉटरी प्रक्रिया के दौरान चलता रहा।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.