Tonk / अलीगढ़ बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा ने अर्जित लक्ष्य प्राप्ति में 9 एवं उत्कृष्ट कार्यो 2 पुरस्कार प्राप्त कर क्षेत्र में लहराया परचम

liyaquat Ali
4 Min Read

Tonk / Aligarh  News (शिवराज मीना)। उनियारा उपखण्ड क्षैत्र के अलीगढ़ कस्बा स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा प्रबन्धक राजेश मीना ने अपने पदस्थापन के मात्र 3 माह की अवधि में बैंक उच्च प्रबंधन द्वारा आंवटित बैंक के निर्धारित लक्ष्य अर्जित एवं उत्कृष्टता के लिये विभिन्न श्रैणियों में 11 पुरूस्कार जीतकर अजमेर क्षेत्रीय कार्यालय की 82 शाखाओं को पछाडकर क्षेत्र का नाम रोशन कर ऐतिहासिक परचम लहराया है।

h

जिसमें अलीगढ़ बैंक आफ बडौदा शाखा को बैंक उच्च प्रबंधन द्वारा नियत लक्ष्य 2 दिन में सर्वाधिक 40 चालू खाते खोलने, 4 दिन में सर्वाधिक मैक्स बूपा जीवन बीमा खाते खोलने, 7 दिन में सर्वाधिक 150 बडौदा चेम्प खाते खोलने, सर्वाधिक एमएसएमई मुद्रा लोन, जमा बचत के लक्ष्य पूर्ण करने, किसानों को सर्वाधिक ट्रैक्टर-मोटरसाईकिल-कार लोन, सर्वाधिक एसआईपी आरडी खाते खोलना, 15 दिन में सर्वाधिक सूक्ष्म बीमा करने, विभागीय सवालों का त्वरीत जवाब देने, अटल पेंशन योजना, बीमा योजना, होम लोन सहित सभी बैंकिंग सेवाओं में आवंटित लक्ष्य अर्जित करने एवं उत्कृष्ट कार्य करने पर शाखा प्रबंधक राजेश मीना के नेतृत्व में उनकी शाखा टीम ने शानदार लक्ष्य अर्जित कर अपनी कडी मेहनत के साथ 11 पुरस्कार व ट्राफी जीतकर फिर से परचम लहरा दिया है।

बीओबी अलीगढ़ के शाखा प्रबंधक राजेश मीना ने बताया कि शाखा के अजमेर क्षैत्रीय कार्यालय क्षैत्र की 82 शाखाओं में से बैंक शाखा ने बैंकिंग सेवाओं व योजनाओं के समस्त अभियानों में अजमेर क्षैत्र की 82 शाखाओं को पीछे छोड़कर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर हाल ही में अजमेर व जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में बैंक के राजस्थान जोन के महाप्रबंधक महेन्द्रसिंह मेहनोत, अजमेर क्षैत्रीय प्रमुख विमल कुमार नेगी, उप क्षैत्रीय प्रमुख जेपी राठी, आरएस नैन, अग्रणी जिला प्रबंधक एमपी जैन सहित अन्य अधिकारियों ने अलीगढ़ शाखा प्रबंधक राजेश मीना को ट्राफी व प्रशस्ति प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया है।

ज्ञात रहे कि शाखा प्रबंधक राजेश मीना के अलीगढ़ शाखा में 3 माह पूर्व पदभार ग्रहण से अब तक की 11 पुरस्कार प्राप्त करने की ऐतिहासिक उपलब्धि है। इससे पूर्व भी शाखा प्रबन्धक राजेश मीना ने सूथंडा शाखा के कोटा रिजनल क्षैत्र व वर्तमान में अजमेर क्षैत्र में बैंक की सर्वाधिक एनपीए ऋण वसूली, स्वयं सहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज, समूह ऋण, सम्पूर्ण राजस्थान में सर्वाधिक बडौदा चेम्प खाते खोलने, कृषि केसीसी लोन, 5 दिन में सर्वाधिक 111 क्वालिटी बचत खाते खोलने, अटल पेंशन योजना, बीमा योजना, मोबाईल बैंकिंग एवं डिजीटल बैंकिंग क्षेत्र में भी लक्ष्य प्राप्त करने पर 6 बार सम्मानित किया जा चुका है।

साथ ही इससे पूर्व दूनी व केशोरायपाटन शाखा में भी सहायक प्रबंधक के पद पर अपनी सराहनीय सेवाएं दे चुके है। अलीगढ़ शाखा के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शाखा परिवार सहित क्षेत्र खाता धारकों में खुशी की लहर है।

फोटो कैप्शन, अलीगढ़ । बैंक ऑफ बड़ौदा अलीगढ़ शाखा द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने व आंवटित लक्ष्य अर्जित करने पर अलीगढ़ शाखा प्रबंधक राजेश मीना को सम्मानित करते राजस्थान जोन जयपुर के महाप्रबंधक महेन्द्रसिंह मेहनोत, अजमेर क्षैत्रीय प्रमुख विमल कुमार नेगी, उप क्षैत्रीय प्रमुख जेपी राठी, आरएस नैन सहित अन्य अधिकारी।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.