Tonk / अब डाकघरों में बनाये जा रहे हैं आधार कार्ड

liyaquat Ali
1 Min Read
Photo Demo - Aadhaar-card

Tonk News : जिले के आमजनों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए आधार संबंधी सुविधाऐं सरलता से उपलब्ध कराने के लिए जिले के प्रधान डाकघर टोंक, बनस्थली विद्यापीठ, निवाई, मालपुरा,टोडारायसिंह एवं देवली स्थित डाकघरों में आधार केन्द्र खोले गये हैं।

अधीक्षक डाकघर टोंक मंडल ने बताया कि आमजनों की सहुलियतों को ध्यान में रखते हुए जिले के डाकघरों में आधार कार्ड बनाने, एवं बने हुए आधार कार्ड में संशोधन का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। उन्होने बताया कि आम जनता के लिए नया आधार कार्ड बनाने का कार्य निःशुल्क एवं बने हुए आधार कार्ड में किसी प्रकार के संशोधन के लिए यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित शुल्क में यह सेवा पदान की जा रही है।

उन्होने बताया कि डाकघरों के माध्यम से आधार कार्ड की सुविधा के साथ बचत व भारतीय डाक भुगतान बैंक के खातों की सम्मिलित योजना द्वारा डिजिटल बैंकिंग का लाभ भी ले सकेगें।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.