Tonk / आम आदमी पार्टी राष्ट्र निर्माण अभियान की शुरुआत करेगी 1 मार्च से

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk News : आम आदमी पार्टी टोंक में काम की राजनीति को तहसीलों ग्राम पंचायतों व गांव गांव में पहुंचाएगी। इसके लिए 1 मार्च से आम आदमी पार्टी टोंक के तहसीलों, ग्राम पंचायतों, गांव गांव में राष्ट्र निर्माण अभियान की शुरुआत करेगी। इसके तहत सभी तहसीलों, ग्राम पंचायतों में पोस्टर लगाया जाएगा। जिस पर राष्ट्र निर्माण अभियान से जुडऩे के लिए मिस्ड कॉल नंबर 9871010101 अंकित होगा 23 मार्च 2020 तक यह अभियान चलाया जाएगा। अभियान के समापन के पश्चात टोंक में सभी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा कर आगे की रणनीतियां तय की जाएंगी।

यह जानकारी आम आदमी पार्टी के राजस्थान संयोजक रामपाल जाट व प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने देते हुए बताया कि दिल्ली चुनाव परिणाम आने के साथ प्रारंभ हुए राष्ट्र निर्माण अभियान से अब तक टोंक जिले से 2 हजार लोग मिस्ड कॉल कर आम आदमी पार्टी से जुड़ चुके हैं। राजस्थान संयोजक रामपाल जाट व प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने पार्टी 23 फरवरी को गीता भवन जयपुर में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को दोबारा से सरकार बनाने का जिस प्रकार से जनता ने मौका दिया, इसमें दिल्ली की जनता द्वारा तीन संदेश दिए गए।

पहला, आज तक जो जातिवाद की और क्षेत्रवाद की राजनीति चलती आई है, उसकी जगह पर काम की राजनीति से भी चुनाव जीता जा सकता है, दिल्ली की जनता ने काम की राजनीति को ज्यादा पसंद किया है। दूसरा, जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी के तमाम शीर्ष नेतृत्व, 200 सांसद, 11 मुख्यमंत्री दिल्ली के चुनाव में उतरे, और जिस प्रकार से भडक़ाऊ भाषण देकर दिल्ली की राजनीति को नकारात्मकता की राह पर ले जाने की कोशिश की गई, जनता ने उसको नकारा और जनता ने भाजपा को जवाब दिया कि दिल्ली की जनता प्यार की, भाईचारे की राजनीतिक को पसंद करती है, सकारात्मक राष्ट्रवाद की राजनीति को पसंद करती है।

तीसरा, क्योंकि दिल्ली केवल एक राज्य नहीं है बल्कि दिल्ली मिनी इंडिया है। आप जिला उपाध्यक्ष टोंक हनुमान सैन ने बताया कि चुनाव के नतीजे आते ही टोंक जिले से लोगों के फोन आने लगे, पार्टी के साथ जुडऩे के लिए। इसी संदर्भ में पार्टी ने एक फोन नंबर 9871010101 भी जारी किया, जिस पर मिस्ड कॉल करके जिलों से लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ सकते हैं।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.