Tonk / आखिर जाना ही पड़ा आरएएस करतार सिंह को गृह जिले से बाहर

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk News आखिर टोंक जिले के देवली तहसील निवासी आरएएस करतार सिंह का शनिवार को राज्य सरकार ने एडीएम पुनर्वास बीसलपुर परियोजना देवली के पद से  एसडीएम धरियावाद प्रतापगढ़ तबादला कर ही दिया ।

एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा ने  बताया कि गत वर्ष 26 दिसम्बर को देवली तहसील के निवासी आरएएस अफसर करतार सिंह का जयपुर नगर निगम के उपायुक्त पद से बीसलपुर परियोजना के एडीएम पुनर्वास के पद पर तबादला कर दिया था।  करतार सिंह की गृह तहसील देवली में ही उनका तबादला कर दिया था, पदभार संभालने के बाद से ही करतार सिंह बीसलपुर के विस्थापितों किसानों के निशाने पर आ गए थे, क्योंकि करतार सिंह द्वारा ऐसे किसानों को बीसलपुर  के अवार्ड जारी किए थे,

जिनकी भूमि आवंटन में प्राथमिकता नही थी,इसको लेकर पीडि़त किसानों ने राज्य के मुख्यमंत्री से  इस माह की 19  तारीख को मिलकर करतार सिंह को पद से हटाने की माँग की थी। पीडि़त किसानों की ओर से फरवरी माह में उनके वकील लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा के जरिये राज्य के मुख्यसचिव तथा प्रमुख कार्मिक सचिव को  विधिक नोटिस भेज कर करतार सिंह को पद से हटाने तथा  इनके द्वारा किये गए आवंटन रदद् किये जाने की बात विधिक नोटिस में कही थी 

19 मार्च को उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ में करतार सिंह को पद से हटाने की माँग करते हुए याचिका भी दायर की जा चुकी है, किंतु केरोना के चलते हुए लोक डाउन के कारण उच्च न्यायालय में प्रकरण की सुनवाई नही हो पाई है। वही पीडि़त किसानों ने एसीबी में भी एडीएम करतार सिंह की लिखित में शिकायत करते हुए उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत की जाँच की माँग की थी। आखिरकार शनिवार को जारी की गई 22 आरएएस अफसरों की तबादला सूची में करतार सिंह का तबादला एसडीएम धरियावाद( प्रतापगढ़ )जिले में कर ही दिया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.