Tonk / आदिनाथ जयंती मनायी-भगवान आदिनाथ की शांतिधारा

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk News । जिलेभर में शुक्रवार को चैत्र कृष्ण नवमी के शुभ दिन युग के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म कल्याणक महोत्सव भक्ति भाव एवं धूमधाम से मनाया गया।

समाज के प्रवक्ता राजेश अरिहंत ने बताया कि इस अवसर पर श्री आदिनाथ दिगंबर जैन नया मंदिर पुरानी टोंक में प्रात: भगवान का अभिषेक, वृहद शांतिधारा एवं नित्य नियम पूजा की गई शांतिधारा के पुण्यार्जक धनराज सोनी, पारसमल बिलासपुरिया,निर्मल सोनी, अजय कोठारी, कुशाल जैन अशोक जैन ,नवल सोनी, महेंद्र लुहाडिया ,रमेश अनोपड़ा,पदम सोनी ,सुरेंद्र चौधरी,मनीष सोनी, रतन लाल सोनी के परिवार रहे तत्पश्चात जैन धर्मावलंबियों की ओर से भव्य जिन धर्म प्रभावना जुलूस निकाला गया।

और पढ़े

Tonk / दफनाया गया युवक निकला हिन्दु, सौशल मीडिया पर हुई युवक की पहचान

जुलूस माणक चौक से रवाना होकर छोटा बाजार,बाबरो का चौक होते हुए महावीर चौक पहुंचा, महावीर चौक से वापस पाटनियो का मोहल्ला, रामशिला होते हुए माणक चौक पहुंचा जुलूस में समाज के सैकड़ों महिला पुरुष एवं बच्चे हाथों में केसरिया ध्वज थामे हुए ,आदिनाथ भगवान के जयकारे लगाते चल रहे थे। महिला मंडल की सीमा,मंजू,चुन्नू, सोनिया, सीमा, दिव्या, नेहा, हेमा, वर्षा तृप्ति, रेखा आदि महिलाएं भक्ति भाव से नृत्य करते हुए चल रही थी।

जुलूस पर मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। समाज की महिलाओं के द्वारा श्री जी की झांकी के समक्ष चँवर ढुलाए गए लोगो ने भगवान के श्रीफल चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। मंदिर समिति के अनिल भोसा ने बताया कि दोपहर में आदिनाथ मंडल विधान की पूजा की गई

जिसमे सर्वप्रथम  मंडल विधान की रचना  कर पांच मंगल कलशों की स्थापना की गई आचार्य निमंत्रण, सकलीकरण एवं शुद्धिकरण के बाद विधान की पूजा प्रारंभ की गई विधान में इंद्र- इंद्राणी बने अशोक शशिकला , नरेश बीना,अनिल अनिता, गजेंद्र संगीता, विनोद सुनीता ,दिनेश संगीता, जीतू निशा आदि ने श्री जी को 128 अध्र्य एवं श्री फल समर्पित किए।  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी मधु लुहाडिय़ा , संगीता बिलासपुरिया ,अनीता चौधरी के निर्देशन में सायंकाल मंदिर में णमोकार महामंत्र का जाप एवं 1008 दीपको से भक्तामर स्त्रोत का पाठ किया गया

जिसके तहत 21 परिवारों के द्वारा 48-48 दीपको से 21 स्वास्तिक की रचना करते हुए भक्ति भाव से 1008 दीपक प्रज्वलित किए  भगवान आदिनाथ के जीवन चरित्र से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर मंजू,रिंकू मधु पूनम अनीता संजू इंदिरा चंद्रकांता कविता चमेली सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे ।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.