Tonk news : पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के निर्देशानुसार चलाएं जा रहे जुआ व सट्टे के अवैध कारोबार के विरुद्ध शहर कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 4 जुआरियों को पकड़ कर 19 हजार 390 रुपए बरामद किए।
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन में थानाधिकारी शहर कोतवाली बंशीवाल पांडर के नेतृृत्व में अलग अलग टीमों का गठन कर अवैध रुप से जुआ सट्टा अभियान के तहत कार्यवाही की जाकर 4 जनों को जैद अजीज पुत्र मो. अजीज निवासी कुम्हारो की चौकी, इशरत अली पुत्र गुड्डू निवासी पांडेवालों क घेर कालीपलटन, मुन्ना उर्फ नईम पुत्र नन्ने खां निवासी गुडडा पहाडिय़ान, मो.नईमक पुत्र मो.शरीफ निवासी भंडारखाना तालकटोरा को गिरफ्तार कर 19 हजार 390 रुपए बरामद किए।
कार्यवाही में टीम में हैडकास्टेबिल संजय कुमार, भगवानसिंह, रामेश्वर प्रसाद, चन्द्रप्रकाश, कानिस्टेबल श्योराज, रामजीलाल, बलराम, मुकेश ओला, प्रहलाद, जितेन्द्र शामिल रहे।