Tonk / 14 साइकिलिस्ट निरोगी राजस्थान और अंग-दान का संदेश लेकर निकले

liyaquat Ali
3 Min Read

Tonk News । निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने व अंग-दान का संदेश फैलाने के उद्देश्य से 14 साइकिलिस्ट 1250 किलोमीटर के सफर पर साइकिल रैली पर निकले हैं। इस साइकिल रैली के अंतर्गत लोगों को निरोगी रहने के मंत्र बताएंगे, साथ ही मृत्योपरांत अंग-दान का संदेश देंगें। साइकिल रैली को जयपुर से मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर के महंत श्री कैलाश जी शरण ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।

राजस्थान रोड राइडर्स ग्रुप के संरक्षक डॉ जी एल शर्मा, सुनील शर्मा, गोवर्धन सिंह, पिंक सिटी मैराथन से श्री मनोज सोनी, शलभ नेपालिया, टाइगर राइडर ग्रुप कें सदस्य, साईक्लोषोट ग्रुप के सदस्य एवं अन्य कई साईकल राइडर्स मौजूद रहे। हार्ले बाइकर्स ग्रुप ने 20 किमी तक की अगुवाई कर के उन्हें  शुभकामनाओं के साथ विदा किया।

राजस्थान रोड राइडर्स के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह ने बताया कि  यह रैली 14 से 20 मार्च तक चलेगी। जिसमें कोटा, चित्तोड़, उदयपुर, जोधपुर और अजमेर होते हुए रैली 20 मार्च को वापस जयपुर पहुचेगी। साइकिलिस्ट ग्रुप में 1 राइडर आशीष सांगवान ऐसे भी हैं जिनका किडनी ट्रांसप्लांट हो चुका है। राइडर्स में साइकिलिंग जगत में सबके लिए प्रेरणास्रोत डॉ रेनू सिंघी अकेली महिला राइडर हैं। सभी 14 राइडर्स 1250 कि मी की राइड करते हुए निरोगी राजस्थान एवं अंग दान का संदेश लोगों तक पहुचाएंगे।

इस मौके पर टोंक में उप वन संरक्षक चेतन कुमार, उप वन संरक्षक ( परियोजना ) भोजराज सिंह राजावत, सहायक वन संरक्षक पंकज गुप्ता, डीआईईसी टिंकू राय, सहित वन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। सीएमएचओ डॉ. यादव ने बताया कि निरोगी राजस्थान अभियान के मुख्य बिंदु जनसंख्या नियंत्रण, वृद्धावस्था में स्वास्थ्य की देखभाल, महिला स्वास्थ्य (एनीमिया, कुपोषण, स्तन व बच्चेदानी का कैंसर, महावारी), किशोरावस्था स्वास्थ्य (एनीमिया, कुपोषण,  मोटापा, महावारी स्वच्छता), संचारी रोग (मौसमी बीमारी), गैर संचारी रोग (जीवन षेली आधारित मोटापा, मधुमेह, बी.पी. मनोरोग, हृदय रोग, पक्षाघात, कैंसर, फेफड़ा संबंधी रोग) टीकाकरण एवं व्यस्क टीकाकरण (संपूर्ण टीकाकरण), व्यसन रोग (षराब, ड्रग, तंबाकू) खाद्य पदार्थों में मिलावट, प्रदूषण इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर लोगों में जागरूकता पैदा कर गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सेवाओं को आमजन तक पहुंचाना है।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.