
भीलवाड़ा/ डाॅ.चेतन ठठेरा।भीलवाड़ा सहित राजस्थान में इनफ्लुएंजा संक्रमण H3N2 के पौधों की संख्या बढ़ रही है और एक बार फिर से कोरोना संक्रमण भी शुरू हो गया है और आज फिर भीलवाड़ा में एक बच्ची सहित तीन कोरोनावायरस पाए गए हैं तथा राजस्थान में अब तक 13 से अधिक रोगी पॉजिटिव मिल चुके हैं।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में चल इनफ्लुएंजा H3N2 संक्रमण के रोगियों की संख्या जहां बढ़ रही है वहीं दूसरी ओर इसी बुखार से पीड़ित आज और 3 रोगियों के जब सैंपल लेकर जांच की गई तो तीनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है इससे पहले कल 3 पॉजिटिव आए थे ।
चंद्रशेखर आजाद नगर से एक 24 साल की महिला तथा शास्त्री नगर भीलवाड़ा से एक 53 साल के पुरुष और कोटडी से 8 साल की एक बच्ची पॉजिटिव आई हैं जिनका महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है
वहीं दूसरी और राजस्थान में भी कोरोनावायरस की संख्या बढ़ना शुरू हो गई है प्रदेश में कल 10 नए कोरोनावायरस मिले थे उसमें जयपुर में 4 उदयपुर में तीन जोधपुर में एक तथा बीकानेर और अजमेर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव रोगी पाए गए थे ।
अपील
डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने भीलवाड़ा शहर वासियों और जिले के वासियों से अपील की है कि वह सर्दी जुखाम बुखार खांसी जैसे लक्षण पाए जाने पर तत्काल संबंधित और निकटतम अस्पताल में चिकित्सक से संपर्क कर कोविड-19 की जांच कराएं ।
भीलवाड़ा में इससे पूर्व 5 माह पूर्व आखिरी बार 9 अक्टूबर 2022 को कोरोनावायरस संक्रमित रोगी आया था और अब 5 माह बाद यह 3 रोगी वापस आए हैं अब भी अगर सावधानी नहीं बरती तो यह संख्या बढ़ने में देर नहीं लगेगी सावधान रहें सतर्क रहें।
इस खबर को प्रकाशित करने के पीछे हमारा उद्देश्य आमजन आमजन में दहशत और डर पैदा नहीं करना है बल्कि आमजन को इस रोग से सचेत रहने और जरा से भी लक्षण पाए जाने पर कोविड की जांच कराने के लिए जागरूक करना।