
टोडारायसिंह (बिलाल अहमद गहलोत) कोविड-19 महामारी देश दुनिया के लिए चुनौती बना हुआ है। इससे लड़ने के लिए राज्य की अलग-अलग संस्थाओं द्वारा अलग अलग तरीके से सरकार को मदद पहुंचा रही है। मदद के इस सिलसिले को जारी रखते हुए टोडारायसिंह देशवाली समाज के लोगों द्वारा आज उपखंड अधिकारी एवं थानाधिकारी को सहायता राशि दी गई।
सहायतार्थ राशि में उपखण्ड अधिकारी को 51000/- (इक्यावन हजार रुपये) एवं पुलिस थाना को 11000/- (ग्यारह हजार रुपये) की सहायता राशि भेंट कर उपखण्ड के सभी अधिकारियों को कोविड-19 महामारी में निस्वार्थ भाव से पूर्ण सहयोग देने के लिए इन सभी को माला पहनाकर सम्मान किया गया। एवं हॉस्पिटल प्रभारी डॉ० सैयद इमानुल हसन को समाज के लोगों द्वारा Thermometer मशीन भेंट की गई। इस अवसर पर एम इस्लाम एडवोकेट, अब्दुल सत्तार (पूर्व वायस चैयरमैन) पीरू राठौड़ (संरक्षक देशवाली समाज), कमरूदीन गहलोत, रसूल भाई टेलर, अब्दुल लतीफ बुगड़िया, शराफत सकरावत, मेहबूब मोहम्मद, शहजाद अली बुगड़िया, अब्दुल मजीद राठौड़, अब्दुल सत्तार (टपरिया) ,पीरु गहलोत, बाबू पटेल, इस्माइल सायत, अल्ताफ भाई सांडला वाले, आजाद भाई देशवाली, नवाब अली बुगड़िया,अब्दुल मजीद गौड़, फजरुदीन गहलोत, लाला सकरावत व समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।