भीलवाड़ा शहर में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर मोदी ने नियुक्त किए कार्यपालक मजिस्ट्रेट

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

भीलवाड़ा / भीलवाड़ा शहर में कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा कानून व्यवस्था की स्थिति को प्रभावित कर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे लोकशांति भंग होने और कानून व्यवस्था तथा सामाजिक सद्भाव प्रतिकूल रूप से बाधित होने की आशंका उत्पन्न हो गई है। इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए है।

जिला मजिस्ट्रेट आशीष मोदी के आदेशानुसार भीमगंज थाना क्षेत्र के लिए उप पंजीयक भीलवाड़ा अजीत सिंह, सुभाष नगर थाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार भीलवाड़ा देवचन्द बलाई, कोतवाली थाना क्षेत्र के लिए नगर विकास न्यास तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार बलाई को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है तथा इन थाना क्षेत्रों के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट भीलवाड़ा श्रीमती ओम प्रभा को प्रभारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार प्रतापनगर थाना क्षेत्र के लिए भीलवाड़ा तहसीलदार  असगर अली को व पुर थाना क्षेत्र के लिए सहायक भू-प्रबंध अधिकारी शंकर लाल बलाई को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है तथा नगर विकास न्यास विशेषाधिकारी रजनी माधीवाल को इन थाना क्षेत्रों के लिए प्रभारी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम