ग्रीष्मकाल में हाईकोर्ट व सभी अधीनस्थ न्यायालयों व कार्यालयों में समयावधि घोषित

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

जोधपुर /राजस्थान उच्च न्यायालय तथा समस्त अधीनस्थ न्यायालयों में ग्रीष्मकालीन अवधि के लिए न्यायालय एवं कार्यालय का समय निर्धारित कर दिया गया है। यह समय परिवर्तन 10 अप्रैल से 2 जुलाई तक रहेगा ।

राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर के रजिस्ट्रार (प्रशासन) श्री युधिष्ठिर शर्मा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उच्च न्यायालय का समय प्रातः 8 बजे से मध्याह्न 1 बजे तक (प्रातः 10ः30 बजे से 11 बजे तक मध्यान्तर) निर्धारित किया गया है।

इसी प्रकार कार्यालय का समय प्रातः 7ः30 बजे से मध्याह्न 1 बजे तक ( प्रातः 10ः30 बजे से 10ः45 बजे तक मध्यान्तर) निर्धारित किया गया है।

अधिसूचना के अनुसार अधीनस्थ न्यायालयों का समय प्रातः 8 बजे से मध्यान्ह 12ः30 बजे तक (10 बजे से 10ः15 बजे तक मध्यान्तर) निर्धारित है। इसी प्रकार कार्यालय का समय प्रातः 7ः30 से मध्याह्न 1 बजे तक ( प्रातः 10 बजे से 10ः15 बजे तक मध्यान्तर) निर्धारित किया गया है।

अधिसूचना के अनुसार पीठासीन अधिकारी सवेरे 7ः30 बजे से 8 बजे तक तथा मध्याह्न 12ः30 बजे से 1 बजे तक चैम्बर्स में कार्य करेंगे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम